मंत्रिमंडल विस्तार में डिप्‍टी CM की कुर्सी अजित पवार के नाम

महाराष्ट्र में आज उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में उनके बेटे आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री और अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की है। साथ ही अन्‍य मंत्रियों ने शपथ ली...
Maharashtra Cabinet Expansion
Maharashtra Cabinet ExpansionPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

  • तीनों पार्टियों से 36 मंत्रियों ने ली शपथ

  • राज्य के डिप्टी CM की कुर्सी अजित पवार के नाम

  • आदित्य ठाकरे ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

राज एक्‍सप्रेस। महराष्‍ट्र में 'शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस' तीनों पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनने के लगभग एक माह बाद उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार (Maharashtra Cabinet Expansion) हुआ है। आज 30 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार में तीनों पार्टियों के कुल 36 मंत्रियों में से 25 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री और एक उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली...

कौन बना राज्‍य का डिप्टी CM :

महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं और अब राज्‍य के डिप्टी CM की कुर्सी पर कौन बैठेगा यह भी तय हो गया है, एनसीपी के नेता अजित पवार एक बार फिर राज्य के उप-मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री बने हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने विधान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले एनसीपी नेता अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इन मंत्रियों ने ली शपथ :

शिवसेना पार्टी के संजय राठौड, गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संदीपन भुमरे, अनिल परब, उदय सामंत, शंकर राव गडाक (शिवसेना समर्थक), आदित्य ठाकरे ने शपथ ली है।

वहीं दूसरी पार्टी एनसीपी की ओर से अजित पवार, दिलीप वलसे पाटिल, धनंजय मुंडे, हसन मश्रीफ, राजेंद्र शिंगणे, नवाब मलिक, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, बालासाहेब पाटिल ने शपथ ग्रहण की है।

तीसरी पार्टी कांग्रेस के इन मंत्रियों ने अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, अनिल देशमुख, वर्षा गायकवाड, सुनील केदार, अमित विलासराव देशमुख, यशोमती ठाकुर, केसी पाडवी, असलम शेख ने शपथ ली है।

बता दें कि, बीते माह 29 नवंबर को उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही 6 मंत्रियों ने शपथ ली थी। शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था और शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को बहुमत भी मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच मतभेद होने पर शिवसेना ने कांग्रेस- एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com