Amit Shah ने Uddhav Thackeray को बताया नकली सेना का अध्यक्ष

महाराष्ट्र के जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री Amit Shah ने Uddhav Thackeray से कहा- सावरकर का नाम लेने में शर्म आती है तो कैसे शिवसेना के अध्यक्ष हैं।
Amit Shah ने Uddhav Thackeray को बताया नकली सेना का अध्यक्ष
Amit Shah ने Uddhav Thackeray को बताया नकली सेना का अध्यक्ष Raj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • शाह ने ठाकरे से कहा- मुख्यमंत्री पद चाहिए या धारा 370 के संरक्षक।

  • भारत की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर पहुंचाने का दावा किया।

रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र। गृह मंत्री Amit Shah ने आज महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण राणे (Narayan Rane) के लिए प्रचार किया। जनसभा में शाह ने Uddhav Thackeray को नकली सेना का अध्यक्ष बताया। इसके अलावा कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी पाकिस्तान और धारा 370 के मुद्दों पर निशाना साधा।

गृह मंत्री ने सिंधुदुर्ग से शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य को और रत्नागिरी से बाल गंगाधर तिलक और वीर सावरकर को याद किया। इसके अलावा अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव को पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव बताया। साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटने का भी जिक्र किया। 

उद्धव ठाकरे को बताया नकली सेना का अध्यक्ष

अपनी जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को नकली सेना का प्रमुख बताया। उन पर सवाल उठाते हुए कहा- “क्या नकली सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, वीर सावरकर का नाम अपने भाषण में लेने की हिम्मत कर सकते हैं। अगर सावरकर का नाम लेने से शर्म आती है, तो क्या शिवसेना के अध्यक्ष हो उद्धव जी। आप नकली शिवसेना चला रहे हो। असली शिवसेना एकनाथ शिंदे के साथ है।”

इसके अलावा अमित शाह ने धारा 370 हटाने के मुद्दे पर भी उद्धव ठाकरे को घेरा। उन्होंने कहा- “उद्धव जी महाराष्ट्र की जनता और बाला साहेब के अनुयायियों के सामने स्पष्ट कर दो कि आपको मुख्यमंत्री पद चाहिए या धारा 370 के संरक्षक कांग्रेस या NCP”

भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंचेगी

महाराष्ट्र की धरती से गृह मंत्री Amit Shah ने भारत की अर्थव्यवस्था को विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंचाने का दावा किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा- “10 साल से मनमोहन सिंह 11वें नंबर पर भारत की अर्थव्यवस्था को छोड़कर गए थे। मोदी जी 5वें नंबर पर लाए। तीसरी बार उन्हें पीएम बना दो, भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर ले आएंगे।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com