पुणे के सिंहगढ़ रोड में टीवीएस टू-व्हीलर सर्विस स्टेशन पर भीषण आग लगी
हाइलाइट्स :
पुणे के सिंहगढ़ रोड में टीवीएस टू-व्हीलर सर्विस स्टेशन पर आग
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर टेंडर
आग बुझाने 5 जल टेंडरों को मौके पर भेजा गया
महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र राज्य से आज गुरुवार सुबह एक आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां पर पुणे शहर के सिंहगढ़ रोड में टीवीएस टू-व्हीलर सर्विस स्टेशन पर आग की घटना ने तहलका मचाया है।
सूचना मिलते ही मौके पर फायर टेंडर पहुंचे :
बताया जा रहा है कि, पुणे के सिंहगढ़ रोड में टीवीएस टू-व्हीलर सर्विस स्टेशन पर भीषण आग लगने के बाद इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। तो वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर फायर टेंडर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू किया जा रहा है। आग लगने से लगभग 25 मोटरसाइकिलाें के जलकर खाक होने की भी बात सामने आई है। हालांकि, आग लगने का कारण क्या है, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।
5 जल टेंडरों को मौके पर भेजा :
तो वहीं, आग की घटना के बारे में अग्निशमन अधिकारी के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सुबह 7.45 बजे सिंहगढ़ रोड स्थित सर्विस स्टेशन में आग लगने की सूचना मिली। कॉल मिलने के बाद, 5 जल टेंडरों को मौके पर भेजा गया और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। लगभग 20 से 25 दोपहिया वाहन, जो सर्विसिंग के उद्देश्य से लाए गए थे, पूरी तरह से आग में जल गए। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।