महाराष्ट्रCM एकनाथ शिंदे ने गणेश चतुर्थी पर की पूजा
महाराष्ट्रCM एकनाथ शिंदे ने गणेश चतुर्थी पर की पूजाRaj Express

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने गणेश चतुर्थी पर की पूजा और देश के नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने आवास पर पूजा की और मीडिया से बातचीत कर दी यह प्रतिक्रिया...

हाइलाइट्स :

  • देशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम

  • CM एकनाथ शिंदे ने अपने आवास पर पूजा की

  • CM एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में दी अपनी प्रतिक्रया

  • PM मोदी देश के हित में निर्णय लेते हैं: CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र, भारत। देशभर में आज से शुरू हो रहे गणेशोत्सव पर्व की धूम मची हुई है। गणेश चतुर्थी के मौके पर जगह-जगह भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जा रही है। इस अवसर पर आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने आवास पर पूजा की और भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है।

देश के नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना :


भगवान गणेश की पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत कर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा- मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं, आज महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश भर के लिए बहुत बड़ा दिन है। कल मैं कश्मीर में था वहां लाल चौक में गणेश उत्सव मनाई जा रही थी। हमारे किसानों की अच्छी खेती हो, देश के नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि आए यही कामना है।

महिला आरक्षण बिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे -

जो भी निर्णय होगा हम उसका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हित में निर्णय लेते हैं और हम उसका स्वागत करेंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

तो वहीं, इससे पहले आज सुबह CM एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी थी और कहा- श्री गणेश चतुर्थी... गणेशोत्सवाच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com