हाइलाइट्स-
मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात ATS ने मुंबई से किया गिरफ्तार।
मुफ्ती सलमान अजहरी के समर्थकों ने किया हंगामा।
मुंबई, महाराष्ट्र। मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार मुफ्ती सलमान अजहरी को ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गुजरात एटीएस की टीम उन्हें लेकर मुंबई से जूनागढ़ के लिए रवाना हो गई है। वहीं, गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को मुंबई से अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया गया। बता दें, मौलाना ने 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद से गुजरात पुलिस को इनकी तलाश थी।
बता दें कि, इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनकी हिरासत के लिए कार्यवाही पूरी की गई। बता दें, गुजरात ATS ने मुंबई की एक अदालत में मुफ्ती सलमान अजहरी की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने रविवार शाम को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे घाटकोपर पुलिस थाने लाया गया था।
समर्थकों ने किया हंगामा:
वहीं, इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के इस गिरफ्तारी के विरोध में मुंबई में बवाल शुरू हो गया है। मौलाना के हजारों समर्थकों ने उसकी रिहाई के लिए घाटकोपर थाने का घेराव किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, घाटकोपर थाने के अंदर से मुफ्ती सलमान लोगों ने को शांति बनाए रखने की अपील की थी। गिरफ्तारी के विरोध में उतरे वारिश पठान ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, मुफ्ती सलमान ने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते महीने 31 जनवरी को मौलाना ने जूनागढ़ के बी' डिवीजन पुलिस थाने के पास एक कार्यक्रम में कहा था कि, कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा। हिन्दू संगठनों ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए मौलाना पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मामला दर्ज किया था।
कौन हैं मौलाना सलमान:
आपको बता दें कि , मुफ्ती सलमान अजहरी एक सुन्नी इस्लामिक रिसर्च स्कॉलर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने इस्लामिक स्टडी के लिए मिस्र के जामिया अल-अजहर से ग्रेजुएशन किया है और दुनिया भर में उनके हजारों समर्थक व फॉलोअर्स हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।