Narendra Modi ना होते तो Ram Mandir कभी नहीं बनता: Raj Thackeray

पहले भाजपा का विरोध करने वाले Raj Thackeray ने पार्टी से हाथ मिलाने की वजह बताई है। ठाकरे ने Narendra Modi को Ram Mandir का काम पूरा करवाने का श्रेय दिया।
Raj Thackeray on Narendra Modi and Ram Mandir
Raj Thackeray on Narendra Modi and Ram Mandir Raj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • राज ठाकरे ने कहा नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए।

  • धारा 370 हटाने, NRC और राम मंदिर के कारण दिया समर्थन।

  • मोदी से सभी राज्यों को समान महत्व देने की उम्मीद है।

मुंबई, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने हालही में लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को अपना सहयोग देने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद, पहले भाजपा का विरोध करने वाले Raj Thackeray ने पार्टी से हाथ मिलाने की वजह बताई है। ठाकरे ने Narendra Modi को Ram Mandir का काम पूरा करवाने का श्रेय दिया।

नई योजनाओं पर काम करने के कारण दिया समर्थन

10 अप्रैल को महाराष्ट्र में गुड़ी पाड़वा के त्यौहार के दिन Raj Thackeray ने प्रधानमंत्री पद के लिए Narendra Modi को सहयोग देने का ऐलान किया था। मोदी को सहयोग देने की वजह के बारे में बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा- पहले 5 वर्षों में मोदी सरकार का विरोध किया था क्योंकि उस समय स्थिति अलग थी, लेकिन जैसे-जैसे मोदी सरकार ने नई योजनाओं पर काम करना शुरू किया, मेरे विचार बदल गए। चाहे धारा 370 हो, Ram Mandir हो या NRC... कई दशकों से राम मंदिर का काम रुका हुआ था वह काम लेकिन मोदी सरकार ने किया। अगर पीएम मोदी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता। नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए। मोदी सरकार ने भारत की प्रगति में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

मोदी सभी राज्यों पर समान ध्यान दें: ठाकरे

भाजपा के साथ मिलाने को लेकर राज ठाकरे ने कहा, कि इस गठबंधन में महाराष्ट्र को लेकर उनकी कुछ मांगे हैं। इन मांगों में उन्होंने मराठी भाषा को Classical Language का दर्जा देने और महाराष्ट्र के गढ़ और किलों का संरक्षण करने का जिक्र किया। इसके अलावा ठाकरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सभी राज्यों पर समान रूप से ध्यान देंगे इस बात कि उन्हें अपेक्षा है। ठाकरे ने कहा- नरेंद्र मोदी को सभी राज्यों को समान दृष्टि से देखने की आवश्यकता है। वे गुजरात के है, इसलिए गुजरात उन्हें प्रिय होना स्वाभाविक है। पर बाकी सभी राज्यों की तरफ भी वे अगले 5 सालों में इसी प्रकार से ध्यान देंगे, ऐसी मेरी अपेक्षा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com