इस बार सभी राज्यों में INDIA जीतेगा चाहे मध्य प्रदेश हो या राजस्थान: संजय राउत
हाइलाइट्स :
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का बयान
संजय सिंह ने सभी राज्यों में INDIA गठबंधन के जीतने का दावा किया
तेलंगाना में भाजपा को 10 सीटें भी नहीं मिल रही- संजय
महाराष्ट्र, भारत। 5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज सोमवार चुनाव की फाइनल तारीख का ऐलान होने वाला है, इससे ठीक पहले नेताओं का चुनाव को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जीत का दावा किया जा रहा है। इस बीच अब शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान सामने आया है
इस बार सभी राज्यों में INDIA जीतेगा :
इस दौरान शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान सभी राज्यों में INDIA गठबंधन के जीतने का दावा किया है। आगामी विधानसभा चुनाव पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "5 राज्यों में से 3 राज्यों में जब 5 साल पहले चुनाव हुए थे तब INDIA यानी कांग्रेस जीती थी, इस बार सभी राज्यों में INDIA जीतेगा चाहे मध्य प्रदेश हो या राजस्थान और तेलंगाना बोनस है, तेलंगाना में भी कांग्रेस जीतेगी। तेलंगाना में भाजपा को 10 सीटें भी नहीं मिल रही।"
आकाशवाणी भवन में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस :
बता दें कि, भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आज सोमवार को दोपहर 12:00 बजे आकाशवाणी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इस मौके पर चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।