शरद पवार का PM मोदी और भाजपा पर हमला
शरद पवार का PM मोदी और भाजपा पर हमला Raj Express

शरद पवार का PM मोदी और भाजपा पर हमला- सत्ता का दुरुपयोग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता

NCP प्रमुख शरद पवार ने बयान में उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहीं यह बातें...
Published on

हाइलाइट्स :

  • शरद पवार का BJP पर तंज- निर्वाचित सरकारों को गिराया जा रहा

  • मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं- शरद पवार

  • भाजपा देश में लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है- पवार

महाराष्ट्र, भारत। स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में लाल किले पर तिरंगा फहराने फिर आऊंगा की बात कहीं थी, जिसपर विपक्ष नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। अब आज गुरूवार को NCP प्रमुख शरद पवार का बयान आया है, जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला।

सत्ता का दुरुपयोग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता :

दरअसल, NCP प्रमुख शरद पवार ने अपने बयान में कहा- 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'मी पुन्हा येइन' (मैं फिर आऊंगा) मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी कही थी और वह सत्ता में आए लेकिन निचले पद पर। विपक्षी नेताओं को आज जेल में डाला जा रहा है। सत्ता का दुरुपयोग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है। 

प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए था। मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

NCP प्रमुख शरद पवार

भाजपा देश में लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है :

इतना ही नहीं आगे शरद पवार की ओर से आरोप लगाते हुए यह बात भी कही कि, भाजपा देश में लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर जा कर वहां के लोगों की पीड़ा को जाननाचाहिए था।

राज्यों में निर्वाचित सरकारों को गिरा देते :

भाजपा पर तंज कसते हुए शरद पवार ने कहा कि, आप स्थिर सरकार देने की बात करते हैं, लेकिन राज्यों में निर्वाचित सरकारों को गिरा देते हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com