CRPF कर्मियों को राष्‍ट्रपति, PM समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
CRPF कर्मियों को राष्‍ट्रपति, PM समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएंSocial Media

CRPF Raising Day 2022 : CRPF कर्मियों को राष्‍ट्रपति, PM समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

CRPF Raising Day 2022 : CRPF वीरता, साहस और बलिदान का पर्याय है। इस दौरान राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत कई नेताओं ने CRPF के सभी कर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

CRPF Raising Day 2022 : देश की सेवा में सदैव समर्पित व विश्‍व का सबसे बड़ा और पुराना बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आज (27 जुलाई) को 84 वें स्थापना दिवस पर 83 वर्षों के गौरव, शौर्य, और बलिदान का उत्सव मना रहा हैं। मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में अडिग रहकर, देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले CRPF के जवान वीरता, साहस और बलिदान का पर्याय है। इस मौके पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने CRPF के सभी कर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

PM मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीआरपीएफ के कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्वीट में लिखा- सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बल के सभी बहादुर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई। सीआरपीएफ ने अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए अपनी एक पहचान स्थापित की है। सुरक्षा संबंधी चुनौतियां हों या फिर मानवीय चुनौतियां, सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय है।

1939 में आज ही के दिन पले-बढ़े सीआरपीएफ के जवान बलिदान, वीरता, वफादारी और सेवा के प्रतीक बनकर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। मेरा सलाम सीआरपीएफ के इस स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ जवान! मैं जय हिन्द।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

शाह ने दी CRPF को शुभकामनाएं :

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "अपने शौर्य से CRPF ने न सिर्फ देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने में अद्वितीय योगदान दिया है बल्कि वीरता का एक गौरवशाली इतिहास भी बनाया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। 83वें स्थापना दिवस की CRPF के जवानों को शुभकामनाएँ देता हूँ और उनकी राष्ट्रसेवा व समर्पण को सलाम करता हूँ।"

सीआरपीएफ के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस के अवसर पर मेरी बधाई। सीआरपीएफ की वीरता और बलिदान पर पूरे देश को गर्व है। जय हिन्द।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ जवानों को बधाई और शुभकामनाएं। बल अत्यंत प्रतिबद्धता, वीरता और समर्पण के साथ देश की सेवा कर रहा है। सीआरपीएफ के वीर जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

CRPF ने किया ट्वीट :

CRPF ने ट्वीट कर लिखा- जब कभी तारीख ने संग्राम लिखा है, हमने शौर्य से परिणाम लिखा है। हम 84वें CRPF स्‍थापना दिवस पर 83 वर्षों के गौरव, शौर्य, और बलिदान का उत्सव मना रहे हैं। हमारे ऊपर विश्वास के लिए हम राष्ट्र के आभारी हैं तथा प्रतिबद्धता से भारत माँ की सेवा करने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हैं।

देश की आंतरिक सुरक्षा हेतु अहर्निश डटे कर्मठ, अनुशासित और प्रतिबद्ध सभी CRPF कार्मिकों को CRPF के 84वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। आप सभी की अटूट कर्तव्यनिष्ठा, अथक परिश्रम और अद्भुत समर्पण पर हम सभी को गर्व है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com