PM समेत कई नेताओं ने दी जन्माष्टमी पर्व की बधाई
PM समेत कई नेताओं ने दी जन्माष्टमी पर्व की बधाईRaj Express

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की- PM समेत कई नेताओं ने दी जन्माष्टमी पर्व की बधाई

Janmashtami 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

हाइलाइट्स :

  • आज कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की धूम

  • तमाम नेताओं ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई

  • जन्माष्टमी पर हर तरफ आज गुजेंगी कृष्‍ण के नारों की धून

Janmashtami 2023: आज 6 सितंबर को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है, इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। आज सभी जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुभकामना देते हुए लड्डू गोपाल का जन्म उत्साह मनाएंगे। नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्‍हैया लाल की गूंज आज हर तरफ गुंजती दिखेंगी। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने भी जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा- जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन अवसर मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे, यही कामना है। जय श्रीकृष्ण!

मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई देती हूं। जन्माष्टमी का त्योहार हमें भगवान श्रीकृष्ण के गीता के उपदेश को समझने, अमल में लाने और निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी मानवता को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम जन-कल्याण की भावना के साथ आगे बढ़ें और अपने समाज और राष्ट्र को समृद्ध बनाएं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण सभी को सुख-सौभाग्य से परिपूर्ण रखें। जय श्रीकृष्ण!

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्णा!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। लोग एक-दूसरे के त्योहारों व उनकी भावनाओं का भी ज़रूर सम्मान करें, इसी में आमजन व देश का हित निहित।

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती

जन्माष्टमी पर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों का बधाई संदेश-

जय कन्हैया लाल की! पावन पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। कृपासिंधु, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। श्री बाँके बिहारी भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे। जय श्री कृष्ण।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आप समस्त प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जन्माष्टमी का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए, प्रभु श्रीकृष्ण से ऐसी कामना करता हूं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

लीला पुरुषोत्तम, गीता का ज्ञान हैं मुरलीधर, नंदगोपाल वे ही श्याम हैं निष्काम कर्मयोग की महान शिक्षा से मानव सभ्यता के पथ निर्देशक भगवान श्री कृष्ण के अवतरण महोत्सव की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी आपके जीवन को ऐश्वर्य, शुभता व आनंद से संपूरित करे।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे। जय कन्हैया लाल की

सचिन पायलट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com