मिग 29K लड़ाकू विमान समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त
मिग 29K लड़ाकू विमान समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त Social Media

गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान मिग 29K लड़ाकू विमान समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त

गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान एक मिग 29K लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

हाइलाइट्स :

  • गोवा तट पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त

  • समुद्र के ऊपर मिग 29K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

  • तकनीकी खराबी के कारण लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार

  • हादसे के दौरान पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

गोवा, भारत। देशभर में आए दिन एक के बाद एक हादसे ओ अनहोनी की घटना सामने आ रही है। अब हाल ही में गोवा तट पर एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है कि, यहाँ एक मिग 29K (Mig-29K) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

तकनीकी खराबी के कारण लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार :

बताया जा रहा है कि, गोवा तट पर मिग 29K लड़ाकू विमान ने नियमित उड़ान भरी, तभी इस विमान मे तकनीकी खराबी होने के कारण विमान दुर्घटना का शिकार हो गया और यह हादसा हो गया। हालांकि, इस विमान हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार होने के दौरान पायलट को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस बारे में भारतीय नौसेना ने पुष्टि की और जानकारी साझा की है। तो वहीं, भारतीय नौसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

भारतीय नौसेना ने बताया :

लड़ाकू विमान मिग 29K विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय नौसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि, "एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है।"

बता दें कि, पहली बार मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ, इससे पहले भी कई बार विमान हादसे के शिकार हो चुके हैं। इससे पहले पंजाब के होशियारपुर में नवांशहर के पास भारतीय एयरफोर्स का एक लड़ाकू एयरक्राफ्ट मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दौरान एयरक्राफ्ट मिग-29 वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग के लिए निकला था और रास्ते में तकनीकी खराबी आने की वजह से ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com