चेन्नई हवाईअड्डे पर मल्टी लेवल कार पार्किंग दिसंबर से होगी शुरू

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नई मल्टी-लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) सुविधा चार दिसंबर से शुरू हो जाएगी।
चेन्नई हवाईअड्डे पर मल्टी लेवल कार पार्किंग दिसंबर से शुरू
चेन्नई हवाईअड्डे पर मल्टी लेवल कार पार्किंग दिसंबर से शुरूSocial Media

चेन्नई। चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chennai International Airport) पर नई मल्टी-लेवल कार पार्किंग (Multi-Level Car Parking) (एमएलसीपी) (MLCP) सुविधा चार दिसंबर से शुरू हो जाएगी। देश में चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Chennai International Airport) तीसरा सबसे बड़ा ऐसा हवाई अड्डा है, जहां सबसे ज्यादा विदेशी यात्रियों का आना-जाना है। इसका कोविड महामारी के बाद एमएलसीपी (MLCP) संचालन के लिए पुनर्निर्माण किया गया है, जो चार दिसंबर को चालू हो जाएगा। हवाईअड्डे के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एमएलसीपी (MLCP) का उद्घाटन हवाईअड्डे के लिए एक प्रमुख इंफ्रा बूस्ट (Infra Boost) होगा। इस पार्किंग (Car Parking) की व्यवस्था एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के पास की गयी है।

इस पार्किंग में यात्री करीब 2,150 कार पार्क (Car Parking) कर सकते हैं। इसके अलावा, एमएलसीपी (MLCP) में करीब 1400 और दो पहिया वाहनों को भी खड़ा करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस छह मंजिला इमारत में मशीनीकृत पार्किंग स्लॉट, ईवी चार्जिंग स्टेशन, यात्रियों और जनता की सुविधा के लिए मल्टीप्लेक्स , रेस्तरां सहित कई व्यावसायिक सुविधाएं प्रदान की गयी हैं। सूत्रों ने बताया कि एमएलसीपी (MLCP) के पुनर्निर्माण के बाद, व्यापक पार्किंग, पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ सुंदर भूनिर्माण किया गया, जो चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chennai International Airport) के शहर की ओर सौंदर्य की रूपरेखा को बढ़ाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com