मोदी ने नवीन के पिता से बात की
मोदी ने नवीन के पिता से बात कीSyed Dabeer Hussain - RE

मोदी ने नवीन के पिता को दिया दो से तीन दिन में यूक्रेन से शव लाने का आश्वसन

यूक्रेन के खारकिव में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा के पिता ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें तीन दिन में मेरे पुत्र का शव वापस लाने का आश्वासन दिया है।

हावेरी। यूक्रेन के खारकिव में मारे गए नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा के पिता ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें तीन दिन में मेरे पुत्र का शव वापस लाने का आश्वासन दिया है।

कर्नाटक के उन्होंने चलगेरी गांव में संवाददाताओं से कहा, "जब प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया, तो मैंने उनसे कहा कि मेरे पुत्र का शव भारत वापस ला दीजिए। प्रधानमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि अगले दो से तीन दिनों में, शव को वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी। चूंकि देश युद्ध की स्थिति में है, शव को वापस लाना मुश्किल होगा। इसके बावजूद हम जरूरी काम करने की व्यवस्था करेंगे।"

वहीं, नवीन के एक रिश्तेदार शिवन्नागौदर ने बताया कि नवीन यूक्रेन में चल रहे रूस के सैन्य अभियान के दौरान मारा गया पहला भारतीय है। नाश्ता खरीदने के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

नवीन के पिता ने विदेश मंत्रालय और राजनीतिक नेताओं से भी इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया , क्योंकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए स्थिति गंभीर होती जा रही है। शोक संतप्त माता-पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से भारत में चिकित्सा शिक्षा को सस्ता बनाने के लिए कोशिश करने की अपील की, ताकि भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने को मजबूर न हों।

उन्होंने कहा, "भारत में शिक्षा महंगी है। बच्चों को एमबीबीएस की डिग्री दिलाने के लिए माता-पिता को दान के रूप में एक से दो करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। मेरा बेटा अत्यधिक बुद्धिमान था और एसएसएलसी और पीयूसी परीक्षाओं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करता था। वह डॉक्टर बनना चाहता था।"

उन्होंने कहा, "भारत में मेडिकल सीटों का आवंटन भी जाति के आधार पर होता है। इन्हीं कारणों से बच्चे पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं, जहां शिक्षा सस्ती हो।"

नवीन के पिता ने भारतीय दूतावास पर उनके द्वारा किए गए एसओएस कॉल का जवाब नहीं देने का भी आरोप लगाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com