National Sons Day 2023
National Sons Day 2023Social Media

National Sons Day: समाज में बेटों के महत्व समझाता हैं आज का दिन

National Sons Day: जिस तरह राष्ट्रीय बेटी दिवस बेटियों के सम्मान में मनाया जाता हैं, उसी तरह बेटो की अहमियत समझने के लिए राष्ट्रीय पुत्र दिवस मनाया जाता हैं।

National Sons Day: दुनिया भर में पिता के लिए उनके बच्चे एक सामान होते हैं चाहें वह बेटा हो अथवा बेटी हो। जिस तरह राष्ट्रीय बेटी दिवस बेटियों के सम्मान में मनाया जाता हैं उसी तरह बेटो की अहमियत समझने के लिए राष्ट्रीय पुत्र दिवस मनाया जाता है। बता दें राष्ट्रीय पुत्र दिवस मनाने की दो तिथि सामने आई हैं। कोई इस दिन को 28 सितंबर को मनाता है तो वही कोई इसको आज यानी 4 मार्च के दिन सेलिब्रेट करते हैं। हो सकता है अलग जगह की वजह से बेटा दिवस मनाने के डेट्स अलग हैं लेकिन विचार एक ही है

राष्ट्रीय पुत्र दिवस की विशेषता है अलग

जिस प्रकार राष्ट्रीय महिला दिवस, पिता दिवस, बालिका दिवस, डॉक्टर्स डे आदि की महत्ता है उसी प्रकार राष्ट्रीय पुत्र दिवस की भी विशेषता अलग है। परिवार में बेटों के महत्व को समझने के लिए इस दिन को परिभाषित किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले ये दिन 2018 में मनाया गया था। National Sons Day स्थापना जिल निको ने की थी। इस विशेष दिन की शुरुआत युग में बेटों की परवरिश और उनको उनकी महत्व समझने के लिए शुरू की गई थी।

बेटियों की परवरिश के साथ-साथ बेटों की परवरिश भी जरूरी

यह बात हमे कभी नहीं भूलनी चाहिए कि समाज में बेटियों की परवरिश के साथ-साथ बेटों की परवरिश भी जरूरी हैं। दोनों की बेहतर परवरिश से ही बेहतर तथा सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है। अगर बेटियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए कुछ समारोह किये जाते हैं तो बेटों के लिए भी हमे उतना ही प्रयास करना जरूरी है और समाज को यह बताना जरूरी है की बेटी हो या बेटा दोनों परिवार के लिये जरूरी है। इसलिए इस दिन को National Sons Day के रूप में मनाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com