मुंबई सेशन कोर्ट से राणा दंपत्ति को राहत नहीं
मुंबई सेशन कोर्ट से राणा दंपत्ति को राहत नहींSyed Dabeer Hussain - RE

मुंबई सेशन कोर्ट से राणा दंपत्ति को राहत नहीं, जमानत अर्जी पर अब 29 को सुनवाई

हनुमान चालीसा विवाद में राणा दंपत्ति जेल में बंद है, जिन्‍हें आज मुंबई सेशन कोर्ट में भी जमानत से राहत नहीं मिली और जमानत याचिका की सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी।

मुंबई, भारत। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर जमकर सियासत गरमाई है, एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी है। तो वहीं, हनुमान चालीसा विवाद में राणा दंपत्ति जेल में बंद है, जिन्‍हें आज कोर्ट से जमानत से राहत मिलने की उम्‍मीद थी, लेकिन यह उम्‍मीद नाकाम रही और जमानत याचिका की सुनवाई की तारीख बढ़ा दी है, जिससे फिलहाल उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा।

जमानत याचिका पर सुनवाई :

दरअसल, हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुंबई में CM उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान करने के मामले में सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की गिरफ्तारी की गई और दोनों के खिलाफ राजद्रोह की धारायें भी जोड़ी गई हैं। इसी मामले में आज मंगलवार को आज मुंबई सेशन कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन राणा दंपत्ति को कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। साथ ही उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 29 अप्रैल कर दी है। अब मुंबई सेशन कोर्ट नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

इस दौरान कोर्ट में सरकार की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि, ''इस जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती, क्योंकि मामला मैजिस्ट्रेट कोर्ट में है।'' तो वहीं, इस पर राणा दंपत्ति के वकील की ओर से यह बात कहीं गई कि, ''वह वहां से याचिका वापस लेंगे।''

इस दौरान कोर्ट में सरकार की तरफ से पेश वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए 29 अप्रैल तक का वक्त मांगा है। राणा दंपत्ति मामले को लेकर 29 अप्रैल तक सरकारी पक्ष अपना जवाब दाखिल करेगा।

इस बीच आज नवनीत राणा, रवि राणा की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल की सफाई भी आई है, जिसमें उन्‍होंने कहा-

राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी हनुमान चालीसा पाठ के लिए नहीं बल्कि, राज्य की कानून व्यवस्था को चुनौती देना, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ना और दंगे भड़काने वाली बयानबाजी करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने दंपत्ति को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, दोनों पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल

बता दें कि, राणा दंपत्ति द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात से शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था। हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर उठे विवाद के बाद शनिवार को राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी की गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com