NIOS की 10वीं-12वीं परीक्षा को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी

लॉकडाउन के चलते स्थगित हुई 10वीं और 12वीं की कुछ बोर्ड परीक्षा को लेकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने काफी सोच विचार कर परीक्षाओं को लेने को लेकर अंतिम फैसला ले लिया है।
NIOS 10th-12th Exam Date Released
NIOS 10th-12th Exam Date ReleasedSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। वहीं लॉकडाउन के चलते कुछ कार्य अधूरे रह गए। इन अधूरे कार्यो में ही 10वीं और 12वीं की कुछ बोर्ड परीक्षा भी शामिल हैं। इन परीक्षाओं में MP, CBSE बोर्ड सहित 'नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग' (NIOS) की भी परीक्षा शामिल है। जो लॉकडाउन के लगातार बढ़ते जाने के कारण टलती जा रही थी। वहीं, अब NIOS ने इस मामले में काफी सोच विचार कर परीक्षाओं को लेने को लेकर अंतिम फैसला ले लिया है।

कब से होंगी परीक्षा :

स्थगित हुई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला लेते हुए NIOS द्वारा एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया गया है। अब ये परीक्षाएं 17 जुलाई से आयोजित की जाएंगी जो, 13 अगस्त तक जारी रहेंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन देशभर में स्थित एग्जाम सेंटर में ही किया जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भी अपने ऑफिसियल ट्वीटर के अकाउंट से ट्वीट किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने लिखा कि,

Nostostit द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए डेटशीट अब जारी कर दी गई है। niostwit अब जारी किया गया है। ऑल द बेस्ट स्टूडेंट्स!

रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

अन्य बोर्ड की परीक्षा भी होगी जल्द ही :

बताते चलें, हाल ही में CBSE और CISCE बोर्ड और अन्य अलग-अलग राज्यों के बोर्ड द्वारा भी लॉकडाउन के चलते स्थगित हुई 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा की गई थी। ये सभी शेष बची बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने से आयोजित की जाएंगी।

सहूलियत अनुसार चुन सकेंगे परीक्षा केंद्र :

लॉकडाउन में अपने एग्जाम सेंटर से दूर राज्य या शहर में फसे स्टूडेंट्स को बोर्ड द्वारा अपनी सुविधा अनुसार अपने निवास स्थान से परीक्षा देने की अनुमति मिल गई है। इस अनुमति के साथ विधार्थी अपने अनुसार परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com