अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में आया भूकंप
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में आया भूकंपRE

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में आया भूकंप

अरुणाचल प्रदेश से भूकंप की खबर सामने आ रही है कि, यहां आज चांगलांग में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप के झटके हुए महसूस

  • चांगलांग में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 3.6 दर्ज

  • भूकंप की गहराई 44 किमी थी

अरुणाचल प्रदेश, भारत। अरुणाचल प्रदेश से भूकंप की खबर सामने आ रही है कि, यहां आज सोमवार को दोपहर के समय चांगलांग की धरती भूकंप (Earthquake in Changlang) के झटको से थरथराई है।

3.6 तीव्रता का भूकंप आया :

बताया जा रहा है कि, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग (Changlang) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया। इस भूकंप की तीव्रता कितनी थी। इस बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 दर्ज हुई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज दोपहर 1:48 बजे अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। तो वहीं, चांगलांग में भूकंप की गहराई 44 किमी थी।

क्यों आता है भूकंप :

भूकंप क्‍यों आता है, इस बारे में बात करें तो... भूकंप (Earthquake) को लेकर यह माना जाता है कि, धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी होती है। जिन्‍हें इनर कोर, आउटर कोर, मैन्टल कोर और क्रस्ट कोर कहा जाता है। तो वहीं, क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है, जिसे टैक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये टैक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर कंपन करती रहती हैं और जब इस प्लेट में बहुत ज्यादा कंपित हो जाती हैं, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com