ईएनएनजी के 15 कार्यकर्ताओं ने किया खांडू के समक्ष आत्मसमर्पण
ईएनएनजी के 15 कार्यकर्ताओं ने किया खांडू के समक्ष आत्मसमर्पणRaj Express

Arunachal Pradesh : ईएनएनजी के 15 कार्यकर्ताओं ने किया खांडू के समक्ष आत्मसमर्पण

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश : अरुणाचल प्रदेश पुलिस और असम राइफल्स के संयुक्त प्रयासों से इन उग्रवादियों ने हथियार डाले। इस सिलसिले में पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण समारोह आयोजित किया गया।

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश। नागा उग्रवादी समूह ईस्टर्न नागा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनएनजी) के अध्यक्ष तोसा मोसांग सहित 15 उग्रवादियों ने रविवार को यहां अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और शीर्ष सैन्य एवं पुलिस अधिकारियों के समक्ष हथियार डाल दिये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश पुलिस और असम राइफल्स के संयुक्त प्रयासों से इन उग्रवादियों ने हथियार डाले। इस सिलसिले में पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री चाउना मीन, गृह मंत्री बामांग फेलिक्स, मुख्य सचिव धर्मेंद्र और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सतीश गोलछा और असम राइफल्स तथा अरुणाचल पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री खांडू ने ट्वीट कर कहा, "यह खुशी की बात है कि ईस्टर्न नागा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनएनजी) के अध्यक्ष तोशा मोसांग सहित 15 कार्यकर्ताओं ने आज आत्मसमर्पण कर दिया।"

अरुणाचल प्रदेश पुलिस और असम राइफल्स की 'गुमराह युवाओं' को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "हम आत्मसमर्पण करने वाले लोगों को प्रदेश में उनके सार्थक योगदान के लिए मुख्यधारा में शामिल करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देते हैं।"

मुख्यमंत्री ने अन्य उग्रवादी समूहों से हिंसा छोड़ने और स्थायी शांति तथा समृद्धि के लिए मुख्यधारा में शामिल होने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हमारे पास अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) के लिए 05 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ एक अंडरग्राउंड सरेंडर पॉलिसी है, ताकि गुमराह युवाओं को हिंसा छोड़ने और विकास के भागीदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।"

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों के पास से चीन निर्मित नौ एमक्यू श्रृंखला के हथियार, दो एके -47 राइफल, एक चीनी निर्मित पिस्तौल, 19 मैगजीन, 7.62 एमएम गोला बारूद के 415 राउंड, 9 एमएम पिस्तौल के पांच राउंड, चार चीनी ग्रेनेड, छह वॉकी-टॉकी बरामद किए गए हैं।

वहीं, केंद्रीय विधि मंत्री एवं अरुणाचल पश्चिम के सांसद किरेन रिजिजू ने कहा, "पूर्वोत्तर भारत में शांति के कारण तेजी से विकास हो रहा है। जिन लोगों ने हथियार उठाये थे, वे सरकार की जन हितैषी कदमों के कारण वापस मुख्यधारा में लौट रहे हैं। पेमा खांडू सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई प्रमुख योजनाओं और नीतियों को सक्रिय रूप से लागू कर रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com