असम CM की टिप्पणी पर बदरुद्दीन अजमल का पलटवार, कहा - दोबारा शादी करने के लिए मुख्यमंत्री से नहीं पूछूंगा

Badruddin Ajmal Counterattack On Assam CM Comment : पिछले दिनों असम मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर टिप्पणी की थी।
Badruddin Ajmal Counterattack On Assam CM Comment
Badruddin Ajmal Counterattack On Assam CM CommentRaj Express

हाइलाइट्स :

  • UCC पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस।

  • CM ने चुनाव के बाद UCC लागू करने की कही थी बात।

Badruddin Ajmal Counterattack On Assam CM Comment : असम। मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर बदरुद्दीन अजमल ने पलटवार किया है। उन्होंहे कहा कि, दोबारा शादी करनी है तो मैं मुख्यमंत्री से पूछने नहीं जाऊंगा। लोकसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच UCC पर तीखी बहस जारी है। पिछले दिनों असम मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने कहा था कि, मौलाना बदरूद्दीन अजमल को शादी करनी है तो चुनाव से पहले ही कर लेनी चाहिए। सीएम के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने कड़ा विरोध किया था।

सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'आगामी 1 तारीख से हम बस प्रचार ही नहीं, बल्कि उसके साथ एक सामाजिक और आर्थिक समीक्षा भी करेंगे, ये पता लगाने के लिए कि हमारी जन-कल्याण योजनाओं का फायदा कहाँ तक पहुंच पाया है। मौलाना बदरूद्दीन अजमल को मैं एक सलाह दे रहा हूँ। अगर उनको एक और शादी करनी है तो चुनाव के पहले कर लें क्योंकि चुनाव के बाद समान नागरिक संहिता (UCC ) लागू हो जाएगी। तब जो क़ानून का उल्लंघन करेगा उसके ऊपर कार्रवाही होगी।'

सीएम ने केवल एक बच्चे को जन्म दिया :

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की 'अगर वह दोबारा शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा करना चाहिए' वाली टिप्पणी पर एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा, "अगर मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं, तो मैं मुख्यमंत्री से पूछने नहीं जाऊंगा।"

इसके अलावा, कांग्रेस के धुबरी उम्मीदवार रकीबुल हुसैन, जिन्होंने उन्हें "बूढ़ा बाघ" कहा था, पर एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि, "उनके (रकीबुल हुसैन) के पास कोई शक्ति नहीं है और उन्होंने केवल एक बच्चे को जन्म दिया है और मेरे सात बच्चे हैं और उनमें से कुछ हैं अब जवान हो गए हैं, 40 साल के हो गए हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com