प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में लगी विकराल आग
प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में लगी विकराल आग Raj Express

असम के कामरूप-मेट्रो जिले के जोराबाट इलाके में प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में लगी विकराल आग

असम के कामरूप-मेट्रो जिले के जोराबाट इलाके में एक प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में भीषण आग ने मचाया तहलका। इस दौरान आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची।
Published on

हाइलाइट्स :

  • असम के कामरूप-मेट्रो जिले के जोराबाट इलाके में आगजनी की घटना

  • प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में लगी भीषण आग

  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड

असम, भारत। असम के कामरूप-मेट्रो जिले के जोराबाट इलाके में आग की घटना हुई। यहां एक प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में भीषण आग लगी। आग लगने के बाद बड़ी-बड़ी लपटों का भयंकर नजारा देखा गया। दरअसल, गाेदाम में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

कई लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक :

बताया जा रहा है कि, असम के कामरूप-मेट्रो जिले के जोराबाट इलाके में एक प्लास्टिक कार्टन के गोदाम को आग ने निशाना बनाया और धू-धू कर भीषण आग भभकने लगी, जिससे कई लाख रुपए की संपत्ति आग में जलकर खाक हो गई है। हालांकि, आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड :

प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में भीषण आग की घटना के बारे में जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और घटनास्‍थल पर आनन-फानन में आग को बुझाने का अभियान शुरू किया। इस दौरान कड़ी मशक्‍त के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया।

कैसे लगी गोदाम में आग :

असम के कामरूप-मेट्रो जिले के जोराबाट इलाके में प्लास्टिक कार्टन के गोदाम में आग लगने की घटना कैसे हुई, इस बारे में फिलहाल अभी कुछ पता नहीं चला है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com