Manipur: Khongman Zone 5 सहित पांच मतदान केंद्रों में फायरिंग के कारण वोटिंग बंद

आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर के पूर्वी इंफाल के Khongman Zone 5 मतदान केंद्र में बंदूकों की फायरिंग होने का वीडियो सामने आया है।
Khongman Zone 5
Khongman Zone 5 RE

हाइलाइट्स :

  • मणिपुर की राजधानी इंफाल में मतदान के दौरान फायरिंग

  • पूर्वी इंफाल के खोंगमान जोन 5 (Khongman Zone 5) मतदान केंद्र में उपद्रवियों ने की फायरिंग

  • उपद्रवियों ने तोड़ी ईवीएम और वीवीपीएटी

  • महिलाओं द्वारा हंगामा करने के बाद पूर्वी इंफाल के 5 मतदान केंद्र में वोटिंग बंद

इंफाल, मणिपुर। आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर के पूर्वी इंफाल के एक पोलिंग बूथ में बंदूकों की फायरिंग होने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह मणिपुर में Khongman Zone 5 मतदान केंद्र के पास गोलियां चलाई गईं जिसके कारण अब वहां वोटिंग की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। इसके आलावा पूर्वी इंफाल के 4 अन्य मतदान केंद्रों में भी महिलाओं द्वारा हंगामे के कारण वोटिंग की प्रक्रिया को प्रक्रिया को बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि, मणिपुर में दो लोकसभा सीटें है भीतरी मणिपुर और बाहरी मणिपुर। दोनों ही सीटों में आज पहले चरण में ही मतदान हो रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में ?

ऑनलाइन प्रसारित हो रहे 25 सेकंड के वीडियो में तेजी से दो गोलियों की आवाज आने से पहले लोगों को चिल्लाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हथियारों से लैस बदमाशों ने कथित तौर पर इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक मतदान केंद्र (Khongman Zone 5) में घुसपैठ की और पुलिस अधिकारियों और राजनीतिक दल के एजेंटों की मौजूदगी के बावजूद कई मतदाताओं की ओर से वोट डालने के लिए आगे बढ़े।

नागरिकों ने खोंगमान जोन 4 में नेशनल चिल्ड्रन स्कूल के परिसर में धावा बोल दिया, जिसमें मतदान केंद्र संख्या 5 बाय 31 है, और ईवीएम और वोटर वीवीपीएटी मशीनों में तोड़फोड़ की। जनता ने सशस्त्र उपद्रवियों की निंदा की और उन पर एक विशेष उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रॉक्सी वोटिंग में शामिल होने का आरोप लगाया। ऐसी ही एक और घटना खोंगमान जोन 5 मतदान केंद्र पर सामने आई, जो मतदान केंद्र 5 बाय 31 से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।

मणिपुर की दोनों सीटों पर आज मतदान :

मणिपुर में दो लोकसभा सीटें है भीतरी मणिपुर और बाहरी मणिपुर। दोनों ही सीटों में आज पहले चरण में ही मतदान हो रहा है। 2019 के चुनाव में भीतरी मणिपुर भाजपा के थौनाओजम बसंत कुमार सिंह ने जीती थी। इस सीट से एक बार फिर बसंत कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है। वहीँ, बाहरी मणिपुर, जो की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है, में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन राजग (NDA) में शामिल नागा पीपुल्स फ्रंट के नेता कचुई टिमोथी जिमिक ने जीती थी। यहाँ से एक बार फिर कचुई टिमोथी जिमिक को उतारा गया है।

दूसरी और कांग्रेस ने भीतरी मणिपुर सीट से अंगोमचा बिमोल अकोइजम अल्फ्रेड और बाहरी मणिपुर कान-नगम आर्थर को मैदान में उतरा है। मतदान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ''मुझे पूरा विश्वास है कि मणिपुर की दोनों सीटें निश्चित रूप से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाएंगी. हां, मणिपुर मुश्किल समय का सामना कर रहा है, लेकिन पिछले चार-पांच महीनों में शांति बहाल किया गया था और इसीलिए हम चुनाव करा रहे हैं।”

4 अन्य मतदान केंद्रों में वोटिंग की प्रक्रिया बंद :

Khongman Zone 5 के अलावा इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया। मतदान अधिकारी का कहना है कि लोगों द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने पर हुए हंगामे के बाद कुल 5 बूथों पर मतदान रोक दिया गया है, जिनमें से 2 पूर्वी इंफाल में और 3 पश्चिमी इंफाल में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com