असम में बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत- कई घायल
हाइलाइट्स-
तेजी से बढ़ रही रोड एक्सीडेंट की संख्या
अब असम में हुआ भीषण सड़क हादसा
बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत
Assam Road Accident: देश में तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और हादसे की बड़ी खबर असम के गोलाघाट जिले से सामने आई है यहां एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई वही कई घायल है।
बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत:
ये दुर्घटना गोलाघाट के डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई है। यहां एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है और 25 अन्य घायल हो गए हैं। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।
वही, घायलों को डेरगांव सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है। गोलाघाट के डिप्टी कमिश्नर पी ने कहा- एनएच के एक तरफ सड़क की मरम्मत चल रही थी और इसीलिए दोनों दिशाओं से वाहन डिवाइडर के दूसरी तरफ का उपयोग कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक बहुत तेज गति से आ रहा था। बस को टक्कर मार दी।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब बस पिकनिक के लिए गोलाघाट बाचागांव से तिनसुकिया जा रही थी और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। बस में 49 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच की जाएगी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जताया दुःख, कहा- डेरगांव में भीषण बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस कठिन घड़ी में प्रशासन घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।