असम में छात्रों को संबोधित कर बोले राहुल- तुम्हें अंध आज्ञाकारी बनाया जा रहा, वे गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे

सम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान सड़क पर इकठ्ठा हुए यूनिवर्सिटी के छात्रों को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधित कर अपने संबोधन में कही ये बातें...
असम में छात्रों को संबोधित कर बोले राहुल- तुम्हें अंध आज्ञाकारी बनाया जा रहा
असम में छात्रों को संबोधित कर बोले राहुल- तुम्हें अंध आज्ञाकारी बनाया जा रहाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज असम में छात्रों को संबोधित किया

  • भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूनिवर्सिटी के सामने से गुजरते वक्‍त छात्र उनसे मिलने सड़क पर इकठ्ठा हुए

  • गृहमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को फोन कर कहा- राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलने मत देना: राहुल गांधी

असम, भारत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज मंगलवार को असम में छात्रों को संबोधित किया। दरअसल, आज एक यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी का छात्रों से संवाद कार्यक्रम था, लेकिन अचानक यह कार्यक्रम कैंसल कर दिया। इस बीच जब वे आज 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' यूनिवर्सिटी के सामने से गुजरे तो यूनिवर्सिटी के छात्र उनसे मिलने सड़क पर इकठ्ठा हो गए, जिसके चलते राहुल गांधी वहां रुके और छात्रों से बात की।

छात्रों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''मैं आपके विश्वविद्यालय में आकर आपसे बात करना चाहता था और समझना चाहता था कि आप क्या सामना कर रहे हैं। भारत के गृह मंत्री ने असम के सीएम को फोन किया और फिर असम के सीएम कार्यालय ने आपके विश्वविद्यालय के नेतृत्व को फोन किया और कहा कि राहुल गांधी को छात्रों से बात करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि आपको जिसे भी सुनना है उसे सुनने की अनुमति दी जाए। आपसे कहा जा रहा है कि आपको आंख मूंदकर आरएसएस और इस देश के नेतृत्व की बात माननी चाहिए। आपकी अपनी कल्पना नहीं होनी चाहिए। आप अपनी भाषा नहीं बोल सकते। आपका अपना इतिहास नहीं हो सकता। तुम्हें अंध आज्ञाकारी बनाया जा रहा है। वे तुम्हें गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह संभव नहीं है!''

हिंदुस्तान के गृहमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को फोन कर कहा- राहुल गांधी को यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलने मत देना। फिर हिमंत सरमा ने यहां के यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को फोन लगाया और कहा कि राहुल गांधी असम और नॉर्थ ईस्ट के छात्रों से नहीं मिल सकते। इसलिए मैं आपकी यूनिवर्सिटी में आपसे मिलने नहीं आ पाया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com