हाइलाइट्स :
असम के नागांव में बोर्दोवा थान मंदिर के बाहर धरने पर बैठे राहुल गांधी
तालियों की गूंज के साथ लग रहे जय श्री राम के नारे
Rahul Gandhi Dharna: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम में है। आज सुबह बताद्रवा थान प्रबंधन द्वारा उन्हें मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद असम के नागांव में बोर्दोवा थान मंदिर के बाहर वे धरने पर बैठे है। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोग तालियों की गूंज के साथ लग रहे जय श्री राम के नारे लगा रहे है।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी को बताद्रवा थान प्रबंधन द्वारा "दोपहर 3 बजे के बाद" मंदिर का दौरा करने के लिए कहे जाने के बाद अपना असंतोष व्यक्त करने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वे असम के नगांव में धरने पर बैठे है। इस मौके पर राहुल गांधी द्वारा PM मोदी की आलोचना करते हुए कहा, "क्या पीएम मोदी अब तय करेंगे कि कौन मंदिर जा सकता है और कब? हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते हैं, बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "मैं कानून-व्यवस्था संकट के दौरान शंकरदेव के जन्मस्थान पर नहीं जा सकता, लेकिन अन्य लोग जा सकते हैं।"
कांग्रेस का कहना है कि, ''आज राहुल गांधी जी श्री श्री शंकरदेव सत्र में दर्शन के लिए जाने वाले थे। लेकिन, डरी और घबराई हुई हिमंता सरकार ने उन्हें दर्शन करने से रोक दिया।''
बता दें कि, आज सोमवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का आयोजन हो रहा है, जाे दोपहर 3 बजे तक समाप्त हो जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।