Siachen Glacier पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Siachen Glacier पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहRaj Express

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Siachen Glacier को बताया वीरता और साहस की राजधानी

Defense Minister Rajnath Singh Siachen Glacier : रक्षा मंत्री पहले होली के अवसर पर सियाचिन आने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे यहां नहीं आ पाए थे।

हाइलाइट्स :

  • सेना के जवानों से मिले रक्षा मंत्री।

  • जवानों ने लगाए भारत माता के जयकारे।

Defense Minister Rajnath Singh Siachen Glacier : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर के कुमार पोस्ट पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों से मुलाकात की। इस मौके पर जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ बातचीत के दौरान सियाचिन ग्लैशियर को वीरता और साहस की राजधानी बताया। रक्षा मंत्री पहले होली के अवसर पर सियाचिन आने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे यहां नहीं आ पाए थे।

सियाचिन बेस कैंप में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर आप जिस तरह से देश की रक्षा करते हैं, उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। सियाचिन की भूमि कोई सामान्य भूमि नहीं है। यह एक प्रतीक है देश की संप्रभुता का। हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है, मुंबई हमारी आर्थिक राजधानी है, हमारी तकनीकी राजधानी बेंगलुरु है, लेकिन सियाचिन वीरता और साहस की राजधानी है।"


सियाचिन बेस कैंप में जवानों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सियाचिन बेस कैंप में जवानों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहRaj Express

ऑपरेशन मेघदूत सैन्य अभियान की मिसाल :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'यह भारत के पराक्रम का पवित्र मंदिर है। पांच साल पहले जब मुझे रक्षा मंत्री बनाया गया मैं अगले दिन ही सियाचिन आया था। अभी पिछले 13 अप्रैल को ही ऑपरेशन मेघदूत के 40 साल पूरे हुए हैं। हमने ऐसा सैन्य अभियान चलाया जिसकी मिसाल दुनिया में दी जाती है। यह ऐसा स्वर्णिम अध्याय है जो बीते चार दशकों से भारतीयों को रोमांचित कर रहा है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है।'

Siachen Glacier भारत माता के जयकारे लगाते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के जवान
Siachen Glacier भारत माता के जयकारे लगाते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के जवानRaj Express

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'उत्सव मनाने का आनंद अपनों के बीच ही आता है। होली पर मौसम खराब था इसलिए मैं सियाचिन नहीं आ पाया था। इसलिए अब मैं सियाचिन आया हूँ। देर से ही सही लेकिन मैं होली की बिलेटेड शुभकामनायें देता हूँ। आप भले मुझे रक्षा मंत्री के रूप में देखें लेकिन मैं आपके परिवार के सदस्य के रूप में आपसे मिलने आया हूँ। हमारे देश की सीमा काफी लम्बी है। इसकी सुरक्षा के लिए आपके जैसे बहादुर जवान तैनात हैं इसलिए सभी महफूज महसूस करते हैं। आप जिस विषम परिस्थिति में देश की सेवा कर रहे हैं वो अद्वितीय है। हड्डियां कंपा देने वाली ठण्ड में जहां लोग बाहर नहीं निकलना चाहते वहां आप तैनात हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com