ब्रिगेडियर और ऊपर की रैंक के अधिकारी पहनेंगे एक जैसी वर्दी
ब्रिगेडियर और ऊपर की रैंक के अधिकारी पहनेंगे एक जैसी वर्दीRaj Express

ब्रिगेडियर और ऊपर की रैंक के अधिकारी पहनेंगे एक जैसी वर्दी, एक अगस्त से लागू होगा यह नियम

सेना के सूत्रों ने बताया कि इस फैसले के तहत सीनियर अधिकारियों की टोपी, कंधे के बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते एक जैसे होंगे। वहीं, फ्लैग रैंक के अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे।

नई दिल्ली। सेना में ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों के लिए 1 अगस्त से एक जैसी वर्दी होगी। हाल ही में सेना के कमांडरों के एक सम्मेलन में चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। यह फैसला सभी अफसरों पर लागू होगा चाहे उनका कैडर कुछ भी हो और उनका अपॉइंटमेंट कभी भी हुआ हो। वहीं, कर्नल और नीचे की रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेना के सूत्रों ने बताया कि इस फैसले के तहत सीनियर अधिकारियों की टोपी, कंधे के बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते एक जैसे होंगे। वहीं, फ्लैग रैंक के अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे।

क्यों लिया गया ये फैसला

सेना के एक सूत्र ने कहा रेजीमेंट की सीमाओं से परे, सीनियर लीडरशिप के बीच सेवा मामलों में सामान्य पहचान और नजरिए को बढ़ावा देने फैसला लिया गया है। यह एक निष्पक्ष और न्यायसंगत संगठन होने के लिए भारतीय सेना के चरित्र को और मजबूत करेगा। एक जैसी वर्दी सभी सीनियर रैंक के अधिकारियों को समान पहचान देगी। बता दें कि इंडियन आर्मी में ब्रिगेडियर और उससे ऊपर वे अधिकारी होते हैं, जो पहले से ही यूनिट या बटालियन की कमान संभाल चुके हों। इनमें से ज्यादातर की तैनाती हेडक्वॉटरों में होती है। जहां सभी आर्म्स और सेवाओं के अधिकारी एक साथ काम करते हैं।

सेना में सबसे ऊंची रैंक फील्ड मार्शल

भारतीय सेना में ब्रिगेडियर से ऊपर चार रैंक होती हैं। इसमें सबसे ऊंची रैंक फील्ड मार्शल है। इसके बाद ब्रिगेडियर, कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, कैप्टन, लेफ्टिनेंट, सूबेदार मेजर, सूबेदार, नायब सूबेदार, हवलदार, नायक लांस, नायक के पद होते हैं। इस वर्दी का सेना प्रमुख ने 15 जनवरी 2022 को उद्घाटन किया था। इससे पहले जनवरी 2022 में भारतीय सेना ने नए डिजिटल पैटर्न वाली छलावरण लड़ाकू वर्दी तैयार की थी। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने 15 जनवरी यानी सेना दिवस पर लड़ाकू अभियानों के लिए भारतीय सेना की नई वर्दी का उद्घाटन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com