लोकसभा स्पीकर के रूप में ओम बिरला के 3 साल पूरे
लोकसभा स्पीकर के रूप में ओम बिरला के 3 साल पूरेSocial Media

लोकसभा स्पीकर के रूप में ओम बिरला के 3 साल पूरे, कहा- पिछले 3 साल ऐतिहासिक रहे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने अपने कार्यकाल के आज तीन साल पूरे कर लिए। तीन साल पूरे होने पर उन्होंने पीएम मोदी समेत सभी सांसदों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

दिल्ली, भारत। सत्रहवीं लोकसभा के तीन वर्ष पूरे हो गये हैं। सत्रहवीं लोकसभा में कानून के निर्माण और जनहित से जुड़े विषयों पर न सिर्फ चर्चा का समय बढ़ा है, बल्कि संवाद का स्तर भी ऊंचा उठा है। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में ओम बिरला (Om Birla) ने तीन साल पूरे कर लिए हैं। तीन साल पूरा होने पर उन्होंने पीएम मोदी समेत सभी सांसदों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल प्रोडक्टिविटी और संसद में हुई चर्चाओं के मामले में ऐतिहासिक थे।

ओम बिरला ने कही यह बात:

3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, "ये 3 वर्ष चर्चा और उत्पादकता की दृष्टि से निश्चित रूप से ऐतिहासिक रहें। मैं इसके लिए PM और सभी दल के नेताओं को धन्यवाद देता हूं कि, उन्होंने संसद की कार्यवाही में संचालक रूप से सहयोग किया जिससे जनता का विश्वास बढ़ा है।"

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आगे कहा कि, "कोविड महामारी के समय भी सभी माननीय सदस्यों ने देर रात तक बैठकर अपने संवैधानिक दायित्व को निभाया और पिछले 1 से लेकर 16 सत्रों में सबसे ज्यादा उत्पादकता रही।"

ओम बिरला ने ट्वीट कर कही यह बात:

वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "17वीं लोकसभा के प्रथम तीन वर्षों में आयोजित आठ सत्रों के दौरान सदन की उत्पादकता 106% रही, जो 14वीं से 16वीं लोकसभा के दौरान इसी अवधि में आयोजित सत्रों से अधिक है। माननीय सदस्यों की सक्रिय सहभागिता से ही उत्पादकता और कार्य निष्पादन में बढ़ोतरी हुई।"

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में 17वीं लोक सभा ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में प्रतिबद्धता से कार्य किया है। चर्चा और संवाद से राष्ट्रहित और जनकल्याण सुनिश्चित करते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने के लिए माननीय सदस्यों का साधुवाद।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com