देश में 'Omicron' संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार
देश में 'Omicron' संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार Social Media

देश में 'Omicron' संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार- जानें कहां कितने केस

देश में 'Omicron' वेरिएंट के कुल मामलों का आंकड़ा 100 के पार निकल चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं।

दिल्‍ली, भारत। कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत समेत दुनिया के देशों में तेजी से पैर पसार रहा है। हालांकि, अभी आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर चल ही रहा, इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' के संक्रमण की रफ्तार दिन ब दिन दुगनी हो रही है। लगातार इस वेरिएंट से संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, जिससे अभी तक देश में 'Omicron' वेरिएंट के कुल मामलों का आंकड़ा 100 के पार निकल चुका है।

देश के 11 राज्यों में मिले ओमिक्रॉन के 101 मामले :

वैसे देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत को लेकर विदेश से आने वाले लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरतने का सिलसिला जारी है। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे करके तेजी से फैल रही है। अब हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का बयान सामने आया, जिसमें उन्‍होंने बताया कि, ''देश के 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के 101 मामले मिले हैं। देश में ओमिक्रॉन के जो अधिकतर मामले आए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है या वो ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों के संपर्क में आए हैं।''

देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं, जहां संक्रमण बहुत ज़्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है। केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

इन राज्‍यों में है ओमिक्रॉन के कुल केस :

बता दें कि, ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अभी तक देश के इन राज्‍यों में अपने पैर पसार कर इतने लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। लगातार ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चल रहा है। आज सुबह तक देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्‍या 100 से कम ही था यानी कुल 98 केस थे, लेकिन अब ओमिक्रॉन आंकड़ा 100 के पार होकर 101 हो चुका है, यहां देखें किस राज्‍य में है ओमिक्रॉन के कितने मामले-

  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 32 केस है।

  • दिल्ली में ओमिक्रॉन के 22 केस है।

  • राजस्थान में ओमिक्रॉन के 17 केस है।

  • कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 8 केस है।

  • तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 8 केस है।

  • केरल में ओमिक्रॉन के 5 केस है।

  • गुजरात में ओमिक्रॉन के 5 केस है।

  • पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के 1 केस है।

  • आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन के 1 केस है।

  • चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन के 1 केस है।

  • तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 1 केस है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com