सूरत जाते समय ओवैसी की ट्रेन पर हुआ हमला, बच गए AIMIM चीफ
सूरत जाते समय ओवैसी की ट्रेन पर हुआ हमला, बच गए AIMIM चीफ Social Media

सूरत जाते समय ओवैसी की ट्रेन पर हुआ हमला, बच गए AIMIM चीफ

AIMIM पार्टी के प्रमुख (चीफ) असदुद्दीन ओवैसी पर सूरत जाते समय हमला हुआ। हालांकि, वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कुछ नही हुआ है।

गुजरात, भारत। चुनाव आते है बड़े से बड़े नेता भी चुनावी, रैलियों और दौरों पर निकल जाते हैं। जो कि, अलग-अलग राज्यों में होती है।कई बार ऐसा होता भी है कि, कोई नेता ऐसे राज्य पहुंच जाते है जो वहां की जनता को नापसंद होता है। ऐसे में यह जनता अपना आपा खो बैठती है और कई बार तो रैली, प्रचार के दौरान या मौके मिलते ही उन पर हमला बोल देती हैं। ऐसा ही कुछ AIMIM पार्टी के प्रमुख (चीफ) असदुद्दीन ओवैसी के साथ आज सूरत में हुआ। हालांकि, वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कुछ नही हुआ है।

क्या है मामला ?

दरअसल, AIMIM पार्टी के प्रमुख यानी असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों विधानसभा चुनाव के चलते गुजरात दौरे पर गए हैं। इसी बीच उन पर पथराव होने की खबर आई है। खबरों की मानें तो, वह सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस से सूरत जा रहे थे। बीती रात जिस ट्रेन में ओवैसी जा रहे थे उस पर अचानक हमला हो गया। हालांकि , इस घटना से असदुद्दीन ओवैसी बाल-बाल बच गए हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं, इस घटना के दौरान ट्रेन की खिड़की के कांच टूट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला सूरत से लगभग 20-25 किलोमीटर पहले पहले ही हुआ। इस हमले को लेकर AIMIM के नेता वारिस पठान ने ट्वीट करके ये दावा किया है कि,

असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत वंदे भारत ट्रेन से जा रहे थे। सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले इस ट्रेन पर हमला किया गया।

वारिस पठान, AIMIM नेता

BJP पर साधा निशाना :

बताते चलें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात में काफी लोकप्रियता है। शायद यही कारण है कि, AIMIM के नेता वारिस पठान ने इस घटना का जिम्मेदार BJP को ठहराते हुए BJP सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट में यह भी कहा कि "मोदी जी आप पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो, यह हक की आवाज न रुकी है और न रुकेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com