बालासोर पहुंची प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, हादसे पर जताया दुःख, कहा यह 21वीं सदी में सबसे बड़ा रेल हादसा

ममता बनर्जी ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने पहुंची। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा यह 21वीं सदी की सबसे भीषण रेल दुर्घटना है।
Mamta Benerjee
Mamta Benerjee Raj Express

राज एक्सप्रेस । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को ओडिशा के बालेश्वर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने पहुंची। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह 21वीं सदी की सबसे भीषण रेल दुर्घटना है। हादसे में अब तक 280 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। घटना स्थल पर पहुंची सीएम ममता ने कहा यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा करते हैं।

कल 40 और आज 70 एंबूंलेंस भेजी, 40 डाक्टर कर रहे मदद

सीएम ममता बैनर्जी ने कहा हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे के साथ पूरा सहयोग करेंगे। ममता बैनर्जी ने कहा कि कल 40 और आज 70 एंबुलेंस राहत और बचाव कार्यों के लिए भेजीं हैं। हमारे 40 डॉक्टर यहां पहुंच गए हैं और वे लोगों का उपचार कर रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही, मैंने जो देखा, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं, जहां तक ​​​​मुझे पता है, ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण नहीं था। अगर डिवाइस ट्रेन में होती, तो इतना भयानक हादसा नहीं होता। मृतकों को वापस नहीं लाया जा सकता है, लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है।

ममता ने सीएम नवीन पटनायक से फोन पर की बात

अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने दुर्घटना के सिलसिले में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी बातचीत की। बंगाल की मुख्यमंत्री ने अपने कालीघाट स्थित आवास से लगभग पूरी रात स्थिति की निगरानी की और ओडिशा के बालेश्वर जिले में तीन ट्रेनों के एक के ऊपर एक भीषण क्रम में पटरी से उतरने की दुखद घटना पर दुःख व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल सरकार ने जानकारी के लिए शुक्रवार की रात से दो नंबर आपातकालीन नंबर 033- 22143526/22535185 शुरू कर दिया है। बालेश्वर ट्रेन हादसे के 12 घंटे बीत चुके हैं। शुक्रवार शाम से राहत और बचाव कार्य चल रहा है। शनिवार दोपहर तक सभी बोगियों के नीचे से गायलों और शवों को निकाल लिया गया है। हर बोगी के नीचे बड़ी संख्हया में शव पर बोगियों के नीचे लोगों के शव बरामद हुए। मौत का तांडव जारी है और ये आंकड़ा और बढ़ सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com