मतदाताओं को PM मोदी ने किया संबोधित
मतदाताओं को PM मोदी ने किया संबोधित Social Media

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को PM मोदी ने किया संबोधित

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं से बोले PM मोदी- उत्तराखंड के युवाओं के लिए, उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए, गांव, गरीब के लिए किसी भी हालत में गलती नहीं करना।

उत्तराखंड, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं को विजय संकल्प सभा के माध्यम से संबोधित किया।

ये चुनाव अगले 25 साल की बुनियाद को और मजबूत करेगा :

इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा- इस अमृतकाल में उत्तराखंड और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर मिला है, इसलिए इस बार का ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। ये चुनाव, अगले 25 साल की बुनियाद को मजबूत करेगा। नींव जितनी मजबूत होती है, उतनी ही मजबूत इमारत भी बनती है।

PM मोदी ने बताया कि, ''आजादी के बाद भी उत्तराखंड के गांव गांव में हमारी वीर माताओं ने अपनी संतानों को राष्ट्र को सौंपा। हमारी वीर बहनों ने अपनों को राष्ट्र रक्षा के लिए तिलक किया। उन सभी बलिदानों को भी देश आज श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है।

आज मैं आप सबसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से जुड़ा हूं, लेकिन ये मेरा सौभाग्य है कि इस चुनाव के दौरान मुझे पहली बार रूबरू आकर के आप सबके दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसलिए परसो यानि 10 फरवरी, गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर पहुंचूंगा, आपके दर्शन भी करूंगा और आपसे बातचीत भी करूंगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • इतने सालों तक उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार रही। तब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा हुआ करता था। लेकिन उस समय भी केदारधाम की, बद्रीधाम की, गंगोत्री, यमुनोत्री की याद नहीं आई। इन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि उत्तराखंड के लोगों को कनेक्टिविटी के अभाव में कितनी मुश्किल होती हैं।

  • कांग्रेस की नीयत और निष्ठा क्या है, इसका अनुमान इनके चुनाव कैंपेन से, इनके नारों से लगाया जा सकता है। दिल्ली में ये अनेक दशकों तक सत्ता में रहे, इनके नेता यहां सैर-सपाटे के लिए आते रहे। लेकिन तब इनको चार धाम की याद नहीं आई।

  • आज डबल इंजन की सरकार चार धाम को दिव्य और भव्य बना रही है। चार धाम के लिए ऑल वेदर कनेक्टिविटी बना रही है।

PM मोदी ने बताया, कांग्रेस को चार काम आते हैं, वो चार काम क्या हैं मैं बताता हूं-

  • पहला काम- ये जो भी करेंगे वो एक परिवार के हित के लिए करेंगे।

  • दूसरा काम- ये जो भी करेंगे उसमें भ्रष्टाचार होगा ही होगा।

  • तीसरा काम- ये तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे, योजनाओं में भेदभाव करेंगे।

  • चौथा काम- बरसों तक परियोजनाओं को लटकाकर रखेंगे।

PM मोदी के संबोधन की बातें-

  • आज इनके इन चार कामों का पूरा कच्चा चिट्ठा लेकर मैं आपके सामने आया हूं। उत्तराखंड की धरती और आप लोगों से मेरा एक विशेष नाता रहा है। मैं आपके बीच रहा हूं, आप मुझे अच्छी तरह जानते हैं, मैं आपको, आपके दुख दर्द और आपके सपनों के बारे में जानता हूं।

  • जब आपका कोई यहां बैठा है तो वो आपके लिए जिएगा की नहीं जिएगा, आपके लिए काम करेगा कि नहीं करेगा। लेकिन बीच में रोड़े अटकाने वाले लोग बैठ गए, तो मैं कितना ही चाहूं, कितना ही करना हो, मैं कर पाऊंगा क्या?

  • गलती मत करना मेरे भाइयों- बहनों। उत्तराखंड के युवाओं के लिए, उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए, गांव, गरीब के लिए किसी भी हालत में गलती नहीं करना।

  • UPA की 10 साल की सरकार के समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3,800 किमी ग्रामीण सड़कें बनी थी। भाजपा सरकार ने सिर्फ पांच वर्षों में 13,500 किमी सड़कें बनाई।

  • पहाड़ में रहने वालों के लिए रेल एक बहुत बड़ी घटना होती है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के साथ उन्होंने क्या किया था ये हम भूल नहीं सकते हैं। अगर उत्तराखंड को वो समझते, उनकी भावनाओं को समझते, उनकी जिंदगी को समझते तो ऐसी गलती नहीं करते।

  • ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए उस समय की उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये दिए थे। अब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण के लिए भाजपा सरकार सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

  • इस बजट में भी उत्तराखंड के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को और बल दिया गया है। पर्वतमाला प्रोजेक्ट से उत्तराखंड की सड़कें और आधुनिक होने वाली है। यहां के महत्वपूर्ण तीर्थों, मंदिरों और पर्यटक स्थलों को रोपवे से जोड़ने पर स्थानीय लोगों को सुविधा भी मिलेगी और रोज़गार भी मिलेगा।

  • जितनी ताकत से हम 21वीं सदी की तरफ बढ़ना चाहते हैं, काँग्रेस उतनी ही ताकत से 20वीं सदी में देश को धकेल रही है। ज़रा इनके वादों और इनके इरादों को तो देखिए, ये उत्तराखंड को कहां ले जाना चाहते हैं। ये देवभूमि में क्या करना चाहते हैं?

  • ये लोग जिस यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं, ये उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का जीता-जागता सबूत है। लेकिन कांग्रेस तुष्टिकरण की अपनी आदत को छोड़ना ही नहीं चाहती।

  • हमने हर वर्ग, हर सम्प्रदाय के लिए देश की पहली राष्ट्रीय डिजिटल यूनिवर्सिटी की घोषणा बजट में की है। इसका बड़ा लाभ उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश और दूर सुदूर के लोगों को होगा।

  • हम मेडिकल सीटों में भी लगातार कई गुणा बढ़ोतरी कर रहे हैं। यहां उत्तराखंड में भी मेडिकल कॉलेज का विस्तार कर रहे हैं। अब यहां ऋषिकेश एम्स के अलावा एक सैटेलाइट सेंटर भी शुरु हो रहा है। इस पूरे क्षेत्र को इससे इलाज की बहुत बेहतर सुविधा होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com