भारत-वियतनाम वर्चुअल समिट में 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

भारत-वियतनाम वर्चुअल समिट में PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। तो वहीं, PM मोदी की टिप्पणी पर वियतनाम के PM ने धन्यवाद दिया...
भारत-वियतनाम वर्चुअल समिट में 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
भारत-वियतनाम वर्चुअल समिट में 7 महत्वपूर्ण समझौतों पर हुए हस्ताक्षरPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। भारत और वियतनाम दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच आज 21 दिसंबर को वर्चुअल माध्‍यम से आभासी द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन हुआ, इस दौरान भारत-वियतनाम आभासी द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ये बातें कहीं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन शुआन फूक के बीच आज सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में PM मोदी ने कहा कि, ''वियतनाम ने जिस सफलता से कोविड-19 की स्थिति को संभाला है, इसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। मैं आपको और वियतनाम के नागरिकों को बधाई देता हूं।''

वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का महत्वपूर्ण स्तंभ :

PM मोदी ने बताया- वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का महत्वपूर्ण स्तंभ है और हमारे इंडो पेसिफिक विजन का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। हमारे बीच आपसी संपर्क भी तेजी से बढ़ रहे हैं और नए क्षेत्रों में फैल रहे हैं। हम वियतनाम के साथ अपने संबंधों को एक लॉन्ग टर्म और स्ट्रैटेजिक व्यू से देखते हैं।

अगले साल हम दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य होंगे। इसलिए वैश्विक संदर्भ में हमारे सहयोग का महत्व बढ़ेगा। हम एक संयुक्त विजन डॉक्यूमेंट 2021-23 को लागू करेंगे, जो द्विपक्षीय सहभागिता के लिए कार्ययोजना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दोनों देशों के बीच 7 महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर :

इसके साथ PM मोदी ने ये भी बताया- हमारी वार्ता के साथ-साथ दोनों देशों के बीच 7 महत्‍वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए हैं,जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान, परमाणु और नवीकरणीय ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, रक्षा और कैंसर उपचार जैसे अन्य विविध विषय जैसे शामिल हैं। हम अपने सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए नई पहल भी कर रहे हैं।

भारत-वियतनाम वर्चुअल समिट में दोनों देशाें के PM की स्‍पीच आप यहां नीचे दिए गए ट्वीट में भी सुन सकते हैं-

PM मोदी की टिप्पणी पर गुयेन ने दिया धन्यवाद :

तो वहीं, दोनों देशों के वर्चुअल समिट के दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने कहा कि, ''भारत और वियतनाम के बीच संबंधों के बारे में आपकी टिप्पणी के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारे पास यह आभासी जमा है जो द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धताओं को रेखांकित करता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com