CSIR सोसायटी की बैठक में PM मोदी ने आने वाले समय को लेकर कही ये बात...

PM मोदी ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सोसायटी की बैठक को संबोधित किया और कहा-कोरोना ने रफ्तार भले कुछ धीमी की है, लेकिन आज भी हमारा संकल्प है- आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत।
CSIR सोसायटी की बैठक में PM मोदी ने आने वाले समय को लेकर कही ये बात...
CSIR सोसायटी की बैठक में PM मोदी ने आने वाले समय को लेकर कही ये बात...Twitter

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता की और अपने संबोधन में ये विचार साझा किए।

विज्ञान ने हमेशा संकट का समाधान खोजा है :

CSIR सोसायटी की बैठक को संबोधित कर PM मोदी ने कहा- कोरोना वैश्विक महामारी, पूरी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई है, लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है, जब-जब मानवता पर कोई बड़ा संकट आया है। विज्ञान ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार करके दिए हैं। किसी आइडिया को थ्योरी के रूप में लाना, उसका लैब में प्रयोग करना और समाज को उसे फिर सौंप देना, ये काम पिछले 1.5 साल में हमारे वैज्ञानिकों ने जिस स्पीड और स्केल पर किया है, वो अप्रत्याशित है।

आने वाले समय में क्लाइमेट चेंज सबसे बड़ी चुनौती बनेगी, हमे इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी के संबोधन की बातें-

  • हमारे वैज्ञानिकों ने एक साल में ही मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई और देशवासियों के लिए उपलब्ध करा दी। एक साल में ही वैज्ञानिकों ने कोविड टेस्टिंग किट और जरूरी उपकरणों से देश को आत्मनिर्भर बनाया। इतने कम समय में ही हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना के इलाज में नई-नई दवाएं तलाशी हैं।

  • किसी भी देश में Science और Technology उतनी ही ऊंचाइयों को छूती है, जितना बेहतर उसका इंडस्ट्री से, मार्केट से संबंध होता है। हमारे देश में CSIR साइन्स, सोसाइटी और इंडस्ट्री की इसी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक institutional arrangement का काम करता है।

  • कोरोना जैसी चुनौतियां भविष्य में भी छिपी हो सकती हैं। जैसे क्लाइमेंट चेंज को लेकर बड़ी आशंका दुनिया भर के विशेषज्ञ व्यक्त कर रहे हैं। हमारे वैज्ञानिकों, संस्थानों को भविष्य की चुनौतियों के लिए अभी से एक वैज्ञानिक एप्रोच के साथ तैयारी करनी होगी।

  • कोरोना ने रफ्तार भले कुछ धीमी की है, लेकिन आज भी हमारा संकल्प है- आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत। आज MSME से लेकर नए-नए स्टार्टअप्स तक हर क्षेत्र में देश के सामने अनगिनत संभावनाओं का अंबार है। इन संभावनाओं को सिद्ध करने की जिम्मेदारी आप सबको उठानी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com