संसद भवन के लॉन में अंबेडकर के 133वीं जयंती समारोह
संसद भवन के लॉन में अंबेडकर के 133वीं जयंती समारोहSocial Media

संसद भवन के लॉन में अंबेडकर के 133वीं जयंती समारोह में PM मोदी व राष्ट्रपति, डॉ.भीमराव को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली में संसद भवन के लॉन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने माल्यार्पण किया।

Ambedkar Jayanti 2023: हर साल 14 अप्रैल को संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है। ऐसे में आज शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली मेंसंसद भवन के लॉन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्‍ट्रपति समेत कई नेता पहुंचे।

इस दौरान संसद भवन के लॉन में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। तो वहीं, संसद भवन के लॉन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने माल्यार्पण किया।

समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हमारे संविधान के शिल्पकार बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

तो वहीं, संसद भवन के लॉन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी व अन्य नेता भी शामिल हुए।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान देकर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित। उनका जीवन संघर्ष करोड़ों गरीबों, मजदूरों, वंचितों व अन्य मेहनतकशों के लिए आज भी उम्मीद की किरण।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खटीमा स्थित आवास पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।

सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पी 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। आपके बहुमूल्य विचार हमें सदैव जनसेवा हेतु प्रेरित करते रहेंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com