देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए PM मोदी ने की ये कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कामना की है कि, नया साल देशवासियों के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लेकर आए...
देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए PM मोदी ने की ये कामना
देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए PM मोदी ने की ये कामनाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। बीता हुआ साल यानी 2020 मुश्किल भरा रहा है, इस दौरान कई चुनौतियों का सामना किया है और अब आज से नए साल की शुरूआत हो गई है। इस दौरान सभी आने वाले साल अच्छा और खुशियों से भरा रहने की कामना करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

देशवासियों के लिए PM मोदी की कामना :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए ये कामना की है कि, नया साल देशवासियों के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। उन्‍होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए ट्वीट में लिखा-

आप सभी को नए साल 2021 की शुभकामनाएं, कामना करता हूं कि ये साल आपके जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। इस साल दुनिया में आशा और कल्याण की भावना का वास हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

साल के पहले दिन 6 राज्यों को PM देंगे सौगात :

बता दें कि, आज 1 जनवरी, 2021 को नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे 6 राज्यों में 6 ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ का शिलान्यास कर बड़ी सौगात भी देने वाले है। दरअसल, लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना है, इसके अंतर्गत लोगों को आवास मुहैया कराए जाएंगे। इस बारे में गुरुवार शाम को PM मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी एवं आज सुबह फिर ट्वीट कर कहा- लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHPs) प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम रूपों को प्रदर्शित करेगा, जिसका उपयोग सार्वजनिक कल्याण के लिए किया जाता है। यह आपको गर्व महसूस कराएगा कि हमारा राष्ट्र हमारे विकास प्रक्षेपवक्र को गति देने के लिए ऐसी तकनीक का लाभ उठा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com