PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को दी बधाई
PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को दी बधाईSocial Media

एयर इंडिया और एयरबस डील को लेकर PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को दी बधाई

एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए और दी यह प्रतिक्रिया...

दिल्ली, भारत। फ्रांस से टाटा समूह ने अपनी एयरलाइन एअर इंडिया के लिए 250 विमान खरीदेगी, इसके लिए आज मंगलवार को फ्रांसीसी कंपनी एयरबस के साथ डील पर हस्ताक्षर हो चुके है, दोनों के बीच हुई यह डील अब तक की सबसे बड़ी डील है। इस दौरान एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

बड़ी डील के लिए PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति को दी बधाई :

एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ कार्यक्रम में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को इस बड़ी डील के लिए बधाई दी। तो वहीं, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री को डियर नरेंद्र कहकर संबोधित किया और इस नई पाटनर्शिप के आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया है। PM मोदी ने कहा- मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरी मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं। यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है।

पिछले 8 वर्षों में भारत में एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 147 हो गई है। हमारी क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी हवाई संपर्क से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एयरस्पेस में नए अवसर खुल रहे हैं :

पीएम मोदी ने कहा- एयरस्पेस में काफी नए अवसर खुल रहे हैं और सिविल एविएशन भारत के विकास का बेहद अहम हिस्सा है। भारत के एविएशन सेक्टर में अगले 15 सालों में 2000 से भी ज्यादा विमानों की जरूरत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे यह भी बताया कि, ''निकट भविष्य में भारत एविएशन सेक्टर में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट बनने जा रहा है। भारत की 'मेक इन इंडिया- मेक फॉर द वर्ल्ड' विज़न के तहत एयरोस्पेस निर्माण में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं। आज अंतरराष्ट्रीय आदेश और बहुपक्षीय प्रणाली की स्थिरता और संतुलन सुनिश्चित करने में भारत-फ्रांस भागीदारी प्रत्यक्ष भूमिका निभा रही है। चाहे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा,भारत और फ्रांस साथ मिल कर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com