मेट्रो रेल समेत के साथ ही विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की दी सौगात
मेट्रो रेल समेत के साथ ही विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की दी सौगातSocial Media

पुणे को PM मोदी ने मेट्रो रेल समेत विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की दी सौगात

महाराष्‍ट्र के पुणे को PM मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी है। यहां उन्‍होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया एवं पुणे रेल मेट्रो का उद्घाटन किया है।

महाराष्‍ट्र, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को महाराष्‍ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने पुणे में विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी है।

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे के करीब पुणे नगर निगम परिसर में मूर्ति 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी और लगभग 9.5 फीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया हैै।

पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन :

इसके बाद साढ़े 11 बजे के लगभग PM नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के पुणे में मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro Rail Project) के उद्घाटन के साथ ही विकास से जुड़ी अन्य कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया है। यह परियोजना पुणे में शहरी गतिशीलता के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने का एक प्रयास है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही रखी गई थी। इस पूरी परियोजना 11,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाई जा रही है।

मेट्रो में बैठे बच्चों से PM मोदी ने बातचीत की :

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के बाद मेट्रो रेल में सवार हुए। पीएम मोदी ने खुद मेट्रो का टिकट लेकर सवारी की। मेट्रो रेल परियोजना के उद्घाटन के वक्त PM मोदी के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो में गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन की यात्रा के दौरान मेट्रो ट्रेन में बैठे स्कूली छात्रों से बातचीत की।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में मुला-मुथा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना, 140 ई-बसों और बनेर में निर्मित ई-बस डिपो, आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय उद्घाटन और शिलान्यास किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com