गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है: PM मोदी

गोवा के आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ आज PM मोदी ने बातचीत की और गोवा की जमकर तारीफ करते हुए कहीं यह बातें...
गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है: PM मोदी
गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है: PM मोदीTwitter

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शनिवार को गोवा के आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत की।

गोवा का मतलब विकास के लिए एक नया मॉडल भी है :

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए PM मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया और इस दौरान PM मादी ने गोवा की तारीफ करते हुए कहा- जब सरकार का साथ और जनता का परिश्रम मिलता है तो कैसे परिवर्तन आता है, कैसे आत्मविश्वास आता है ये हम सभी ने स्वयंपूर्ण गोवा के लाभार्थियों से चर्चा के दौरान अनुभव किया। गोवा का मतलब था खुशी, प्रकृति और पर्यटन। आज गोवा का मतलब विकास के लिए एक नया मॉडल भी है, जो अपनी पुरानी कई विशेषताओं को जोड़ता है।

PM मोदी ने बताया- भारत ने ओडीएफ बनने का लक्ष्य रखा और गोवा ने इसे हासिल कर लिया। भारत ने हर घर को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य रखा, गोवा ने हासिल किया। हर घर जल मिशन के तहत, गोवा यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया। गोवा ने भी गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का 100% लक्ष्य हासिल किया। गोवा ने पहले ही 100% प्रथम खुराक टीकाकरण पूरा कर लिया है। पिछले 1.5-2 वर्षों में, गोवा ने न केवल महामारी बल्कि कई चक्रवातों और बाढ़ का भी सामना किया है। गोवा के पर्यटन क्षेत्र को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने लगातार राहत कार्य जारी रखा।

मेरे मित्र स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी ने गोवा को तेज़ विकास के जिस विश्वास के साथ आगे बढ़ाया, उसको प्रमोद जी की टीम पूरी ईमानदारी से नई बुलंदियां दे रही है। आज गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM मोदी द्वारा कही गई बातें-

  • फुटबॉल के लिए गोवा का जुनून और दीवानगी एक अलग ही स्तर पर है। गोवा नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और स्वयंपूर्ण गोवा के पीछे एक नई टीम भावना एक महत्वपूर्ण संकल्प है।

  • गोवा में ग्रामीण संस्कृति के साथ-साथ आकर्षक शहरी जीवन भी है। गोवा में कृषि भूमि और नीली अर्थव्यवस्था में अवसर दोनों हैं। गोवा में 'आत्मनिर्भर भारत' के विकास के लिए आवश्यक सब कुछ है।

  • गोवा में विकसित किए जा रहे बुनियादी ढांचे से हमारे किसानों, पशुपालकों और मछुआरों की आय में मदद मिलेगी।

  • गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए आवंटित बजट में 5 गुना बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

  • मछली के व्यापार-कारोबार के लिए अलग मंत्रालय से लेकर मछुआरों की नावों के आधुनिकीकरण तक हर स्तर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत भी गोवा में हमारे मछुआरों को बहुत मदद मिल रही है।

  • गोवा भारत के पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र है और इस प्रकार भारत की अर्थव्यवस्था में, पिछले कुछ वर्षों में, हमने पर्यटन और आतिथ्य को बढ़ावा देने के लिए हर तरह का समर्थन दिया है। केंद्र सरकार ने भी पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए गोवा का समर्थन किया है।

  • अब देश ने भी 100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे लोगों में, पर्यटकों में विश्वास बढ़ा है। इससे गोवा के टूरिज्म सेक्टर में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी। गोवा में स्वदेशी और विदेशी दोनों पर्यटकों की आवाजही भी निश्चित रूप से बढ़ने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com