कोविड-19 प्रबंधन पर PM की DM से बात- महामारी से निपटने के लिए बताए सुझाव

देश के 9 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों से आज PM मोदी ने बात की और इस दौरान उन्‍होंने कोरोना से जंग निपटने को लेकर कुछ सुझाव बताए हैं, जो आप यहां देख सकते हैं...
कोविड-19 प्रबंधन पर PM की DM से बात- महामारी से निपटने के लिए बताएं सुझाव
कोविड-19 प्रबंधन पर PM की DM से बात- महामारी से निपटने के लिए बताएं सुझावTwitter

दिल्‍ली, भारत। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चितिंत हैं और वे बीच-बीच में राज्‍यों की सरकारों से संपर्क में रहकर कोरोना हालातों पर बात करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज फिर उन्‍होंने कोविड-19 प्रबंधन पर कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बातचीत की।

जितने जिले, उतनी ही हैं चुनौतियां :

जिलाधिकारियों से बातचीत के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने देश के 9 राज्यों के 46 जिला अधिकारियों को कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, साथ ही उनके अनुभव को भी सुना। PM मोदी ने कहा- हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां भी हैं। आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है।

आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है। इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

काला बाजारी पर हो लगाम :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हॉस्पिटल में कितने बेड उपलब्ध हैं, कहां उपलब्ध हैं? ये जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों की सहूलियत बढ़ती है। इसी तरह काला बाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फ्रंट लाइन वर्कर्स का moral हाई रखकर उन्हें mobilize करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं।

PM मोदी ने बताया- कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक की ‘Ease of Living’ का भी ध्यान रखना है। हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है।

DM के साथ बातचीत में PM मोदी द्वारा कही गई बातें-

  • कोरोना की इस दूसरी वेव में अभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हमें बहुत ध्यान देना है। इसमें फील्ड में बिताया आपका अनुभव और आपकी कुशलता बहुत काम आने वाली है। हमें गांव-गांव में जागरूता भी बढ़ानी और उन्हें बेहतर इलाज की सुविधाओं से भी जोड़ना है।

  • पीएम केयर्स के माध्यम से देश के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। कई अस्पतालों में ये प्लांट काम करना शुरु भी कर चुके हैं। जिन जिलों को ये प्लांट आवंटित होने वाले हैं, वहां जरूरी तैयारी पहले से पूरी हों, ताकि ये प्लांट जल्द लग सके।

  • इंडिया फाइट कोरोना टीकाकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर दूर करना है। कोरोना के टीके की सप्लाई को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

  • जिलों में मेडिकल के साथ ही हर चीज की सप्लाई पर्याप्त हो, ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है। आपको अपनी जरूरतों को तेजी से रेखांकित करके, उनका प्रबंध करना है। चुनौती जरूर बड़ी है, लेकिन हमारा हौसला उससे भी बड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com