कोरोना संकट से प्रभावित 10 राज्यों के CM संग PM मोदी की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने आज कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के मुख्‍यमंत्री के साथ बैठक की, इस दौरान बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
कोरोना संकट से प्रभावित 10 राज्यों के CM संग PM मोदी की चर्चा
कोरोना संकट से प्रभावित 10 राज्यों के CM संग PM मोदी की चर्चाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। देेेेश मेें तमाम कवायद के बाद महामारी कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है और इसके रिकॉर्ड तोड़ मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (11 अगस्‍‍त) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों 10 राज्यों के मुख्‍यमंत्री के साथ बैठक की।

बैठक में कोरोना स्थिति पर चर्चा :

इस दौरान बैठक में उत्‍तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। CM संग PM मोदी की इस बैठक में राज्यों में कोरोना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

बता दें कि, देश में फैली कोरेाना वायरस की महामारी के दौर में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना के बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं, तो वहीं बिहार और यूपी में भी कोरोना विस्फोट शुरू हो चुका है, देश के कुछ राज्‍यों में नए केस की रफ्तार बुहत तीव्र गति से बढ़ रही है और प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात से निपटने को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं, इसमें कई राज्यों के कामों की पीएम मोदी ने तारीफ भी की है।

देश में कोरोना के मामले 22 लाख को पार :

देश में महामारी कोरोना के मामले 22 लाख को पार कर गए हैं और पिछले 24 घंटों के आंकड़े की बात करें तो 53,600 नए केस मिले हैं, जबकि 871 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना केस की कुल संख्या बढ़कर 22,68,676 हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com