PM मोदी करेंगे कोरोना प्रभावित जिलों के DM से मौजूदा स्थिति पर चर्चा

देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों (DM) से मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने का फैसला किया है।
PM मोदी करेंगे कोरोना प्रभावित जिलों के DM से मौजूदा स्थिति पर चर्चा
PM मोदी करेंगे कोरोना प्रभावित जिलों के DM से मौजूदा स्थिति पर चर्चाSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते सभी देशों के लिए साल 2020 काफी बुरा साबित हुआ था, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था यह साल 2021पिछले साल से भी ज्यादा बुरा साबित होने वाला है। वर्तमान में देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है। जबकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी संकेत सामने आने लगे हैं। इन सब को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे जिलों के जिलाधिकारियों (DM) से कोरोना की स्थिति पर चर्चा करने का फैसला किया है, जिन जिलों में कोरोना का स्तर चरम पर है।

PM मोदी की जिलों के DM के साथ बैठक :

दरअसल, आज पूरा देश ही कोरोना की चपेट में बुरी तरह आचुका है, लेकिन देश के कई राज्यों में कोरोना बहुत बड़े स्तर पर फैल रहा है। इन राज्यों में कोरोना पर लगाम कसने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना प्रभावित राज्यों के जिलाधिकारियों (DM) से 20 मई को बातचीत करेंगे। बता दें, ऐसे कुल 10 कोरोना प्रभावित राज्य है। जिनके जिलाधिकारियों के साथ PM मोदी बैठक करेंगे। बता दें, इतने सालों में आज तक ऐसी बैठक नहीं हुई है यह पहली बार होगा जब PM सीधे राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा :

खबरों की मानें तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 मई को ली जाने वाली बैठक में 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक के पहले दौर यानी 20 मई को होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल के 9, उत्तर प्रदेश के 4, राजस्थान के 5, ओडिशा के 3 और पुडुचेरी के 1 जिले की मौजूदा कोरोना स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद बाकी बचे जिलाधिकारियों से भी PM मोदी चर्चा करेंगे। इस बैठक को लेकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, बैठक में जिलों में कोरोना के हालातों पर काबू पाने के लिए कोई रणनीति तैयार की जा सकती है साथ ही देश में जारी कोरोना के वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें, इस बैठक में सबसे ज्यादा जिलाधिकारी महाराष्ट्र के शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com