कोरोना का महासंकट काल- अब PM मोदी ने लिया पुर्तगाल न जाने का फैसला

भारत में महामारी कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक है, ब्रिटेन के PM के भारत दौरा रद्द होने के बाद अब PM मोदी ने अपना पुर्तगाल दौरा कैंसिल कर दिया है...
कोरोना का महासंकट काल- अब PM मोदी ने लिया पुर्तगाल न जानें का फैसला
कोरोना का महासंकट काल- अब PM मोदी ने लिया पुर्तगाल न जानें का फैसलाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। भारत में महामारी कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक है, कोरोना की ये लहर जमकर त्रासदी मचा रही है, जिससे हर दिन लाखों लोग इस घातक वायरस के चपेट में आ रहे हैं और हजारों की तादाद में कोरोना मरीजों की जान जा रही है। भारत में कोरोना से हो रही तबाही को देखते हुए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल का दौरा कैंसिल कर दिया है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख पुर्तगाल दौरा रद्द :

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल दौरा रद्द करने की जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों की ओर से सामने आई है। सूत्रों के हवाले से ये बताया गया है कि, PM मोदी ने मंगलवार को पुर्तगाल यात्रा को रद्द करने का फैसला किया। PM के पुर्तगाल दौरे को कोविड-19 के मामलों में बढ़त को देखते हुए रद्द किया गया है।

अब संभावना जताई जा रही है कि, यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि, वर्चुअल तरीके से द्विपक्षीय बैठक होगी या नहीं।

8 मई को पुर्तगाल में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन :

जानकारी के लिए बताते चले कि, PM मोदी अगले महीने की 8 तरीख यानी 8 मई को पुर्तगाल में आयोजित होने वाले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन (India-EU Summit) में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन इन दिनों भारत कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। कोरोना की चुनौतीपूर्ण स्थिति के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पुर्तगाल नहीं जाएंगे।

बता दें कि, PM नरेंद्र मोदी के अलावा फ्रांस के प्रधानमंत्री ने भी यात्रा रद्द कर दी है। तो वहीं, इसी के एक दिन पहले भारत में बिगड़ते कोरोना वायरस हालात को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था। इस बारे में ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा- जारी कोविड हालात को देखते हुए आपसी सहमति से यह तय किया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे. दोनों पक्ष भारत-ब्रिटेन संबंधों को बेहतर करने के लिए वर्चुअल मीटिंग करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com