RBI की 90वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने जारी किया 90 रुपये का स्मारक सिक्का

आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का स्थापना दिवस है। सेंट्रल बैंक की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 90 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया।
RBI की 90वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने जारी किया 90 रुपये का स्मारक सिक्का
RBI की 90वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी ने जारी किया 90 रुपये का स्मारक सिक्काRE
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • RBI की 90वीं वर्षगांठ।

  • पीएम मोदी ने जारी किया 90 रुपये का सिक्का।

  • UPI विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच है।

PM Modi Released 90 Rupees Coin: मुंबई, महाराष्ट्र। आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का स्थापना दिवस है। सेंट्रल बैंक की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 90 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ये स्मारक सिक्का लॉन्च किया। इन दौरान उनके साथ RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, और डिप्टी सीएम देवेंद्र भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "2014 में जब RBI का 80वां स्थापना दिवस कार्यक्रम था, तब भारत का पूरा बैंकिंग सेक्टर समस्याओं और चुनौतियों से जूझ रहा था। हर कोई भारत के बैंकिंग सिस्टम की स्टेबिलिटी और भविष्य को लेकर आशंकाओं से भरा हुआ था। हालात इतने खराब थे कि पब्लिक सेक्टर बैंक देश को जरूरी आर्थिक गति नहीं दे पा रहे थे। आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक स्ट्रोंग और सस्टेनेबल (Strong and Sustainable) सिस्टम माना जा रहा है।"

RBI की स्थापना के 90वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग सेक्टर की कई उपलब्धियां गिनाई। पीएम ने कहा कि- “ आज देश में 52 करोड़ जन धन बैंक खाते हैं। इनमें भी 55% से ज्यादा खाते महिलाओं नाम पर है। 7 करोड़ से ज्यादा किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं। इससे हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भारी बढ़ावा मिला है। सहकारी क्षेत्र ने पिछले 10 वर्षों में भारी बढ़ावा मिला है। ये रिजर्व बैंक के सुपरविजन का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र भी है। यूपीआई अब विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच है। यूपीआई पर हर महीने 1,200 करोड़ से अधिक लेनदेन हो रहे हैं...”

1935 में हुई थी RBI की स्थापना

भारत का सेंट्रल बैंक RBI की स्थापना साल 1935 में हुई थी। 1 अप्रैल 1935 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑपरेशन शुरू हुए थे। ये सेंट्रल बैंक भारत में मुद्रा जारी करने, मौद्रिक नीति तैयार करने, विदेशी मुद्रा का प्रबंधन करने और बैंकों के लिए बैंकिंग सेवाओं जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार है। स्थापना के समय इसका ऑफिस कोलकाता में था। 1937 में ये मुंबई शिफ्ट कर दिया गया था। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com