कोरोना काल में PM मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत PM मोदी नेे देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर 20,667 करोड़ रु. की राशि हस्तांतरित की।
कोरोना काल में PM मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा
कोरोना काल में PM मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफाSocial Media

दिल्‍ली, भारत। पूरा देश महामारी कोरोना के संकटकाल के दौर से गुजर रहा है। इस बीच आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत PM मोदी ने आज 14 मई को वित्तीय लाभ की आठवीं किस्त जारी की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

PM ने 20,667 करोड़ की राशि की हस्तांतरित :

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी की है और अब लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेे देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में 8वीं किस्त के तौर पर 20,667 करोड़ रुपए की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित की हैं।

किसानों के साथ PM मोदी का संवाद :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19,000 करोड़ की सौगात के बाद किसानों के साथ PM मोदी संवाद कर ये दावा किया कि, इस योजना से देश के छोटे किसानों को लाभ हो रहा है। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव के अरविंद निषाद के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान अरविंद ने पीएम को बताया- कृषि विभाग की मदद से उन्होंने जैविक प्रशिक्षण लिया और आज वे खुद भी जैविक खेती कर रहे हैं और दूसरों को भी इससे जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्रप्रदेश की प्राकृतिक खेती की लाभार्थी श्रीमती एन वेणु रमा जी से संवाद के दौरान बंजर जमीन को खेती लायक बनाने के उनके प्रयासों की सराहना की। तो वहीं, PM मोदी ने उत्तर-पूर्व को जैविक उत्पादन हब के रूप में विकसित करने की योजना के लाभार्थी मेघालय के श्री रविस्टर खरमूनपुर से संवाद किया। श्री रविस्टर ने किसान से उद्यमी बनने, एफपीओ शुरू करने से संबंधित अपना अनुभव पीएम के साथ साझा किया।

बता दें कि, अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना से 11 करोड़ से भी अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है और इसी योजना के तहत किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है। आप अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो हम बता रहे हैं पीएम किसान निधि योजना से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में, जिससे आपको अपने खाते और किस्त के बारे में जानने में आसानी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com