संसद पहुंचकर PM मोदी ने कहीं ये खास बात
संसद पहुंचकर PM मोदी ने कहीं ये खास बातSocial Media

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचकर PM मोदी ने कही ये खास बात

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित कर कहा- ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं।

दिल्‍ली, भारत। संसद के मानसून सत्र की आज 18 जुलाई सोमवार से शुरूआत हो चुकी है, यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे और संसद पहुंचने के बाद मीडिया को संबोधित कर सांसदों व देश को संदेश दिया।

ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है :

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के मौके पर संसद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- यह समय बेहद महत्‍वपूर्ण है। यह आजादी के अमृत महोत्‍सव का काल है। ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं। आज मतदान भी हो रहा है और इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिलेंगे। हम हमेशा सदन को संवाद का सक्षम माध्यम मनाते हैं, जहां खुले मन से संवाद हो, खुले मन से वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो और उत्तम प्रकार से विश्लेषण हो ताकि नीति और निर्णय में बहुत ही सकारात्मक योगदान हो सके।

इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने आगे यह भी कहा कि, ''यह सत्र मौसम से जुड़ा हुआ है। दिल्‍ली में बारिश से तो गर्मी कम होती दिख रही है, पता नहीं संसद के भीतर गर्मी कम होगी या नहीं।''

25 साल बाद देश स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा। यह हमारी यात्रा और नई मंजिल तय करने के संकल्प का समय होगा। यह कालखंड एक प्रकार से बहुत महत्वपूर्ण है। यह आजादी के अमृत महोत्सव का कालखंड है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • हम हमेशा सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं, तीर्थ क्षेत्र मानते हैं। जहां खुले मन से संवाद हो, जरूरत पड़े तो वाद-विवाद हो, आलोचना भी हो, उत्तम तरीके से एनालिसिस करके - चीजों का बारीकियों से विश्लेषण हो, ताकि नीति और निर्णयों में बहुत ही सकारात्मक योगदान हो सके।

  • प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपील करते हुए कहा, हम सदन को जितना ज्यादा उत्पादक बना सकें, जितना ज्यादा सार्थक बना सकें, इसलिए सबका सहयोग हो और सबके प्रयास से ही लोकतंत्र चलता है, सबके प्रयास से ही सदन चलता है। सबके प्रयास से ही सदन उत्तम निर्णय करता है और इसलिए सदन की गरिमा बनाने के लिए हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए, इस सत्र का राष्ट्रहित में सर्वाधिक उपयोग करना है और हर पल याद रखें कि आजादी के लिए जिन्होंने अपना जीवन खपा दिया, जिसने शहादत स्वीकार की, उनके सपनों को ध्यान में रखते हुए और 15 अगस्त सामने है तब सदन का सर्वाधिक उपयोग हो- यही मेरी सबसे प्रार्थना है।

बता दें कि, संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। संसद के मानसून सत्र को लेकर लोकसभा सचिवालय ने अपने बयान में बताया कि, ''17वीं लोकसभा का नौंवा सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसके 12 अगस्त तक चलने की संभावना है।'' तो वहीं, राज्यसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया कि, ''राज्यसभा का सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com