कोरोना संकट के बीच PM मोदी और भूटान के PM लोटे शेरिंग की आज फोन पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के साथ फोन पर बातचीत हुई, जानें दोनों PM के बीच क्‍या बात हुई...
कोरोना संकट के बीच PM मोदी और भूटान के PM लोटे शेरिंग की आज फोन पर हुई बात
कोरोना संकट के बीच PM मोदी और भूटान के PM लोटे शेरिंग की आज फोन पर हुई बातSocial Media

दिल्‍ली, भारत। पूरी दुनिया में महामारी कोरोना ने अपना राज कर रखा। वैसे भारत में पिछले साल से भी ज्‍यादा इस साल कोरोना वायरस ने अपना भयानक रूप दिखाया है। हालांकि, साल की शुरुआत में तो हालत कुछ हद तक काबू में ही थे, लेकिन अब देश में कोरोना से तबाही मच गई है। लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के संकटकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विदेश भी नहीं जा रहे है, लेकिन फोन के माध्‍यम से संपर्क में बने हुए हैं। अब आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के साथ फोन पर बातचीत की।

फोन पर PM मोदी और PM शेरिंग की हुई ये बात :

इस बारे में हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी सामने आई है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के साथ आज फोन पर बात की। इस दौरान भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने कोरोना महामारी की हालिया लहर के खिलाफ भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रयासों के साथ एकजुटता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा धन्‍यवाद :

तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी (प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग) शुभकामनाओं और समर्थन के लिए भूटान की जनता और सरकार को उनकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया।

बता दें कि, कोरोना के संकट काल जैसी स्थिति में विश्व की महाशक्तियां भारत के साथ एकजुट हो गई हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से फोन पर बातचीत की थी और उससे पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने भी मोदी से फोन पर चर्चा की थी।

भारत में कोरोना के मामले :

भारत में आज ही पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले एवं 3 हजार 876 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हाे गई है एवं कुल मौतों की संख्या 2,49,992 है। इसके अलावा देश में 37,15,221 सक्रिय मामले हैं और अब तक इस वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,90,27,304 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com