अफगानिस्तान मसले को लेकर PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को किया कॉल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फ़ोन किया और अफगानिस्तान की स्थिति पर विस्तार से बात की।
अफगानिस्तान मसले को लेकर PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को किया कॉल
अफगानिस्तान मसले को लेकर PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को किया कॉलSocial Media

दिल्ली, भारत। अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद से हालात काफी खराब हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक-एक देश के नेताओं से अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा कर रहे हैं। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फ़ोन किया।

दोनों नेताओं के बीच अफग़ानिस्तान की स्थिति पर बात :

बाताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से क़रीब 45 मिनट फोन पर बात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर विस्तार से बातचीत की। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के सहयोग को लेकर चर्चा की।

द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की :

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बात करने के बाद PM मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, ”अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी चर्चा की। हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें COVID-19 के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी विचार विमर्श जारी रखने पर सहमत हुए हैं।”

इसी के एक दिन पहले सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल से फ़ोन पर बात की थी। बता दें कि, ये सभी देश फिलहाल अफगानिस्तान मौजूदा स्थिति पर नजर रख रहे हैं और अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं। तो वहीं, PM मोदी और जर्मनी की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल दोनों के बीच भी अफगानिस्तान के हालत पर चर्चा हुई थी। "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की अपनी समकक्ष संघीय चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल के साथ बातचीत में दोनों ने अफगानिस्तान में बदल रही सुरक्षा की स्थिति और इस क्षेत्र व बाकी दुनिया पर उसके असर को लेकर चर्चा की। उन्होंने शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया, जिसमें सबसे जरूरी प्राथमिकता वहां फंसे हुए लोगों की स्वदेश वापसी की है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com