नए संसद भवन की छत पर लगा कांस्य का अशोक स्तंभ
नए संसद भवन की छत पर लगा कांस्य का अशोक स्तंभPriyanka Sahu -RE

नए संसद भवन की छत पर लगा कांस्य का अशोक स्तंभ, PM मोदी ने किया अनावरण

अंग्रेजों के जमाने में बना संसद भवन अब पुराने जमाने की बात होने जा रही है। ऐसे में देश में नया संसद भवन बना, इस दौरान आज PM मोदी ने नए भवन की छत पर कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया है।

दिल्‍ली, भारत। भारत की सत्‍ता में मोदी सरकार अपने कार्यकाल के दौरान हर कार्य एक अलग अंदाज में कर देश की अमिट छाप बना रहे है। इसी तरह भारत में अंग्रेजों के जमाने में बना संसद भवन अब पुराने जमाने की बात होने जा रही है। ऐसे में देश में नए संसद भवन का निर्माण हो गया है और आज 11 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक नए संसद भवन पहुंचे।

कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक का PM मोदी ने किया अनावरण :

इस दौरान नए संसद भवन की छत पर विशाल अशोक स्तंभ लग चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन की छत पर 6.5 मीटर लंबे कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद के काम में लगे कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की है।

नए संसद भवन में लगे राष्ट्रीय प्रतीक के बारे में :

दरअसल, नए संसद भवन में जो विशाल अशोक स्तंभ लगा है। वह राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इस कांस्य राष्ट्रीय प्रतीक को न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के सेंट्रल फोयर के शीर्ष पर कास्ट किया गया है।

बता दें कि, इस राष्‍ट्रीय प्रतीक के सपोर्ट के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का निर्माण किया गया है। बताया जा रहा है कि, ''नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक की ढलाई की अवधारणा और प्रक्रिया मिट्टी मॉडलिंग और कंप्यूटर ग्राफिक्स से लेकर कांस्य कास्टिंग और पॉलिशिंग तक की तैयारी के आठ अलग-अलग चरणों से गुजरी है।''

कांस्य से बने इस राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की ऊंचाई 21 फीट, वजन 9500 किलो तथा व्यास 3.3 से 4.3 मीटर है। यह राष्ट्रीय चिन्ह हमें भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने को प्रेरित करता रहेगा। हमारा प्रयास है कि संसद के नए भवन का निर्माण कार्य भी अतिशीघ्र पूर्ण कर इसे देश की जनता को समर्पित करें।

लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला

नए संसद भवन से जुड़ी खास जानकारी :

  • देश के नये संसद भवन के निर्माण की लागत तकरीबन 850 करोड़ रुपये।

  • संसद की नई बिल्डिंग 65,000 वर्ग मीटर में फैली है, जिसमें 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड।

  • नई बिल्डिंग में 3 फ्लोर, एक ग्राउंड फ्लोर, जबकि 2 मंजिल उसके ऊपर।

  • नए संसद भवन का डिजाइन त्रिकोणीय और इसका नजारा आसमान से देखने पर तीन रंगों की किरणों वाला होगा।

  • नई बिल्डिंग में एक बड़ा कॉस्टीट्यूशन हॉल भी बनेगा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत की झलक दिखाई देगी।

  • नए संसद भवन में संयुक्त शासन चलने पर भी 1350 सांसदों की बैठने की व्यवस्था।

  • सांसदों के बैठने की व्यवस्था और सीटिंग अरेंजमेंट ज्यादा आरामदायक होगा।

  • टू सीटर बैंच होगी यानी कि एक टेबल पर दो सांसद ही बैठ सकेंगे।

  • नए संसद भवन में लोकसभा राज्यसभा और एक खुला आंगन होगा।

  • भवन में एक लॉन्ज व कई कमेटियों के लिए कमरे, डाइनिंग एरिया और पर्याप्त पार्किंग स्पेस की भी व्‍यवस्‍था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com