वीडियो कांफ्रेंस पर PM दिखे देसी मास्क के साथ, सभी CM से की बात
वीडियो कांफ्रेंस पर PM दिखे देसी मास्क के साथ, सभी CM से की बातPriyanka Sahu -RE

वीडियो कांफ्रेंस पर PM दिखे देसी मास्क के साथ, सभी CM से की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन के 18वें राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा की, इस दौरान PM ने गमछे का मास्क लगाकर सभी CM से संवाद किया-जानें क्‍या-क्‍या चर्चा हुई

राज एक्‍सप्रेस। खतरनाक कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और हर एक दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी के चलते आज (11 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार राज्‍य के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संकट पर मंथन किया।

PM का राज्‍यों के CM से संवाद :

PM मोदी ने देशव्‍यापी लॉकडाउन के 18वें दिन मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा के दौरान सलाह-मशवरा किया। राज्‍यों के CM से संवाद में राज्यों की स्थितियों को लेकर भी चर्चा की और कोरोना से निपटने राज्यों से सुझाव मांगे।

बताया जा रहा है कि, सुबह 11 बजे इस समीक्षा बैठक की शुरुआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेजेंटेशन दिया, इसके बाद बातचीत शुरु हुई। साथ मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि, मैं चौबीस घंटे, सातों दिन फोन पर उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी मुझे सुझाव दे सकता है।

PM मोदी ने गमछे को बनाया मास्क :

कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देसी मास्क (गमछे का मास्क) लगाकर यानी मास्‍क नहीं, बल्कि गमछा बांधें हुए नजर आए। वहीं, उन्‍होंने इससे पहले उत्‍तर प्रदेश के लोगों को भी गमछा बांधने की सलाह दी थी और इसका वे खुद भी अमल कर रहे हैं।

PM मोदी ने गमछे को बनाया मास्क
PM मोदी ने गमछे को बनाया मास्क

केजरीवाल ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग :

इस बैठक में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किये जाने की मांग की है।

लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा, वहीं किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट, रेल, सड़क और एयर ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री

वहीं, इस बैठक में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सुझाव दिए हैं।

PM मोदी बोले जान है तो जहान :

बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से ये भी कहा- ‘‘जान है तो जहान है। अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी, जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।’’

2 बार पहले कर चुके CM से चर्चा :

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर 20 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी।

  • इसके बाद दूसरी बार 2 अप्रैल को भी राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की थी।

  • अब ऐसा तीसरी बार है जब वे आज 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की हो।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था और लॉकडाउन समाप्‍त होने में अब सिर्फ 2-3 दिन शेष बचे हैं।

अब तक दो राज्‍यों ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि :

देश में ओडिशा और पंजाब सरकार ने लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला पहला राज्य ओडिशा और दूसरा राज्‍य पंजाब है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com