पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नेताजी भवन का PM मोदी ने किया दौरा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'पराक्रम दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्‍होंने नेताजी भवन का दौरा किया।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नेताजी भवन का PM मोदी ने किया दौरा
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नेताजी भवन का PM मोदी ने किया दौराPriyanka Sahu -RE

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल राज्‍य में आज 23 जनवरी को भारत माता के सच्चे सपूत, महान देशभक्त और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर भाजपा इसे 'पराक्रम दिवस' के रूप में मना रही है। ताे वहीं, टीएमसी सुभाष चंद्र बोस की जयंति को 'सेनानायक दिवस' के रूप में मना रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के बाद कोलकाता पहुंचे हैं।

रेस कोर्स मैदान में उतरा PM का हेलीकॉप्टर :

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पराक्रम दिवस' समारोह को संबोधित करेंगे। इसके लिए वे कोलकाता पहुंच गये हैं। रेस कोर्स मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरा, इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

कोलकाता में नेताजी भवन पहुंचे PM मोदी :

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन का दौरा किया। इस दौरान PMO का ट्वीट भी आया, जिसमें लिखा- उनकी बहादुरी और आदर्श हर भारतीय को प्रेरित करते हैं। भारत में उनका योगदान अमिट है। भारत महान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के समक्ष झुकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी कोलकाता यात्रा और पराक्रम दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत नेताजी भवन में नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देकर की।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोलकाता स्थित नेताजी भवन जाने का अचानक प्‍लान बना। कुछ देर पहले ही पीएमओ से फोन आया कि, प्रधानमंत्री दोपहर में नेताजी भवन आना चाहते हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी भवन पहुंची थीं।

नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे PM मोदी :

नेताजी भवन में करीब 15 मिनट बिताने के बाद PM मोदी कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे, यहां नेताजी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे नैशनल लाइब्रेरी से विक्टोरिया मेमोरियल रवाना हुए। कुछ देर बाद ही अब PM मोदी पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com